रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गाय के सामने पेशाब करने पर एक शख्स को पीटने और अपशब्द कहने का एक नया मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित जब पेशाब करने के लिए एक जगह गया तभी वहां आरोपी आ गया और यह कह कर उसे पीटने लगा की उसकी गाय के सामने पेशाब करने की हिम्मत कैसे हुई है। आपको बता दें कि पीड़ित का पीटाई वाला वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र राठौड़ ने केवल इस बात पर पीड़ित सैफुद्दीन पाटलीवाला की पिटाई कर दी कि वह गाय के सामने पेशाब कर रहा था। वायरल वीडियो में यह भी देखा गया है कि कैसे आरोपी वीरेंद्र सैफुद्दीन का पिटाई कर रहा है और उसकी टोपी भी उछाल रहा है। पीड़ित का एक हार्डवेयर की दुकान है। वीडियो के मुताबिक, पीड़ित अपने इस काम के लिए माफी भी मांग रहा था, लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी और उसकी पिटाई करता रहा। वहीं इस मामले में वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
माणिक चौक थाना प्रभारी सचिन डाबर ने बताया कि शुक्रवार रात को आरोपी वीरेंद्र राठौड़ को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इस पर आगे बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक गाय के सामने पेशाब करने पर राठौड़ सैफुद्दीन पाटलीवाला नामक शख्स की पिटाई करते हुए कथित रूप से दिखाई दे रहा है। डाबर ने बताया कि यह मामला 27 जनवरी का है और इस पर। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित का पता लगाया और उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।