लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: योगी 'राज' में माफिया 'राज' का सफाया, 7 वर्षों में हुए 13 हजार पुलिस एनकाउंटर, 207 अपराधियों का खात्मा

By रुस्तम राणा | Updated: September 7, 2024 21:10 IST

20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गया। इनमें से ज़्यादातर अपराधियों पर उनकी गिरफ़्तारी के लिए 75,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद इनाम था।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में बीते सात वर्षो में औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गयाप्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया हैमेरठ जोन प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 2017 से अब तक सबसे ज्यादा 3,723 एनकाउंटर हुए हैं

लखनऊ: पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश में 12,964 पुलिस मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 207 सूचीबद्ध अपराधी मारे गए और 17 पुलिसकर्मियों की जान भी गई। 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गया। इनमें से ज़्यादातर अपराधियों पर उनकी गिरफ़्तारी के लिए 75,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद इनाम था।

राज्य के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस ने मुठभेड़ों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया है और आज तक 2017 से पुलिस द्वारा की गई एक भी मुठभेड़ शीर्ष अदालत की जांच के दायरे में नहीं आई है।

मेरठ जोन प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 2017 से अब तक सबसे ज्यादा 3,723 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 66 अपराधी मारे गए और 7,017 अपराधी गिरफ्तार किए गए। पूरे प्रदेश में पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच एनकाउंटर के बाद 27,117 बदमाशों को गिरफ्तार किया। 

इन एनकाउंटर में 1,601 अपराधी घायल हुए। इसी अवधि में 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जबकि 1,601 अन्य पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए। पिछले सात सालों में यूपी पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दो, ढाई-ढाई लाख के चार, दो-दो लाख के दो, डेढ़-डेढ़ लाख के छह और एक-एक लाख के 27 इनामी बदमाशों के अलावा 75 हजार रुपये के कई इनामी बदमाशों को मार गिराया।

कुमार ने कहा, "अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत व्यापक अभियान के तहत यूपी पुलिस द्वारा 2017 से गैंग सरगनाओं और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। न केवल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बल्कि कमिश्नरेट और जिलों की पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है।"

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान में खूंखार डकैत उदय भान यादव उर्फ ​​गौरी यादव, जिसका आतंक पड़ोसी मध्य प्रदेश तक फैला हुआ था, चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था और उसके खिलाफ करीब 50 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर डकैती, हत्या के प्रयास के थे। 

अधिकारी ने एक अन्य अपराधी बलराज भाटी का हवाला दिया, जिस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था और उस पर उत्तर प्रदेश में कम से कम 20 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर हत्या, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के थे, और पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। 

कुमार ने कहा, "जिन अपराधियों ने जानबूझकर पुलिस से उलझने की कोशिश की, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनसे गंभीरता से निपटा जाएगा। यूपी पुलिस ने उन सभी माफिया और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो जानबूझकर पुलिस पर हमला करेगा तो आगे भी उनके साथ ऐसा ही किया जाएगा।"

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथयूपी क्राइमup crime
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार