लाइव न्यूज़ :

उज्जैन: करणी सेना ने बदमाशों द्वारा युवती को अगवा करने के विवाद में किया चक्काजाम, पुलिस ने आरोपियों पर बढ़ाई धाराएं

By बृजेश परमार | Updated: December 9, 2022 22:12 IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित तिरूपति गोल्ड कालोनी में कुछ गुंडों ने एक घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करते हुए एक लड़की को अगवा करने का प्रयास किया।

Open in App
ठळक मुद्देउज्जैन में मनचलों ने की गुंडई, घर में घुसकर लड़की को अगवा करने का प्रयास किया करणी सेना ने पुलिस एक्शन को लेकर इंदौर–कोटा मार्ग पर किया चक्काजाम पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन, केस में बढ़ाई धाराएं भी

उज्जैन: चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरूपति गोल्ड कालोनी में गुंडों की गैंग ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट करते हुए लड़की तृप्ति को अगवा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने महिला अधिकारी की उपस्थिति में फरियादी लड़की का बयान करवाकर प्रकरण में धारा 354 बढ़ा दी है। मामले में हत्या के प्रयास की धारा को लेकर करणी सेना ने शाम को इंदौर–कोटा मार्ग पर चक्काजाम किया था। अधिकारियों के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोला गया।

बुधवार देर रात के मामले में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चिमनगंज थाना में पिडित लड़की तृप्तिसिंह राठौड़  23 वर्ष के महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज किए गए उसी आधार पर प्रकरण में भादवि की धारा 354 बढ़ा दी गई है। लड़की एवं उसके परिवार को आई चोंट को लेकर प्रकरण में भादवि की धारा 307 बढाए जाने, थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर करणी सेना ने जिला अधयक्ष जयराजसिहं लखाहेड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना के पास इंदौर-कोटा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

करीब एक घंटे तक चक्काजाम के उपरांत एएसपी शहर अभिषेक आनंद ने आश्वासन दिया की आरोपियों के खिलाफ गुंड़ा अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है । युवती के बयान के आधार पर सुबह ही प्रकरण में धारा 354 बढ़ा दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा बढ़ाए जाने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। बकौल एएसपी शहर श्री आनंद प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही प्रकरण में युवती के बयान अनुसार धारा 354 बढ़ा दी थी।

क्या था मामला

बीते बुधवार रात में पीड़िता घर के बरामदे में बडे़ भाई की शादी का सामान बटोर रही थी। इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश आशीष रघुवंशी एवं एक अन्य युवक वहां आए और जाली में से झांकने लगे। पूछने पर की आपको क्या काम है तो बोले की हम तुम्हें उठाने आए हैं, आज पार्टी मनाना है। युवती जब घर में गई तो दोनों उसके पीछे घर में घुस गए एवं युवती के पिता प्रेमसिंह राठौड़ के सामने ही उसका हाथ पकड़ कर उसे ले जाने लगे।

पिता द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि तेरी लड़की को ले जाने आए हैं। युवती के बड़े भाई हेमंतसिंह के मौके पर आने के कारण विवाद हुआ और जमकर मारपीट भी हुई। गुंडों ने युवती को नाक पर ईंट मार दी और मौके से भाग गए। 15 मिनट के बाद एक दर्जन से ज्यादा गुंडे हथियारों से लेस होकर आए और उन्होंने युवती के पिता प्रेम सिंह माता कृष्णा बाई के साथ-साथ उसके भाई हेमंतसिंह के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।

इस दौरान युवती ने अपने आप को घर में बंद करके बचाया। गुंडों के जाने के बाद परिवार चिमनगंज थाने पहुंचा। जहां युवती सहित उसके परिवार का सामान्य मेडिकल करवा दिया गया लेकिन लड़की की नाक हो रही ब्लडिंग बंद ही नहीं हुई। जिसके कारण गुरुवार को युवती को फिर से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में भर्ती युवती का इलाज अभी भी चल रहा है।

टॅग्स :उज्जैनक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीKarni Sena
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार