ठळक मुद्दे बड़े बेटे ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। मां को खाना देने गया तो उसने वहां अपनी मां का जला हुआ शव देखा।
Thiruvananthapuram Crime News:केरल के तिरुवनंतपुरम में वेल्लाराडा के पास शुक्रवार को एक महिला को उसके बड़े बेटे ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वेल्लाराडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के छोटे बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला के बेटे के मुताबिक, जब वह सुबह अपनी मां को खाना देने गया तो उसने वहां अपनी मां का जला हुआ शव देखा। पुलिस ने कहा कि महिला के बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।’’