प्रयागराज: उत्तर प्रदेस के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद शासन प्रशासन एक्शन मोड में है। गुरुवार को अतीक अहमद के सहयोगी सफदर अली के चकिया इलाके में संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चलाया गया। विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
वहीं, बुलडोजर चलाने से पहले घर के अंदर का सामान बाहर निकाला गया। मालूम हो कि बीते दिन अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के अवैध निर्माण पर भी इसी तरह की कार्रवाई हुई थी। एक साथ तीन बुलडोजर मकान को तोड़ने में लगाए गए। हालांकि जब तीन जेसीबी मशीन के सफदर अली के मकान को गिराने में नाकाम रहने पर पोक लैंड मशीन को इस कार्य में लगाया गया।