Thane sex racket: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 23 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया तथा दो पीड़िताओं को मुक्त कराया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी सेल (एएचटीसी) के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के बाद मंगलवार को भिवंडी में एक रेस्तरां पर छापा मारा और महिला को पकड़ा। उन्होंने बताया कि रेस्तरां से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया जिनकी उम्र क्रमश: 22 और 28 साल है।
उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं को बचाव गृह भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(1) (तस्करी), 143 (3) (एक से अधिक व्यक्तियों की तस्करी) और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।