लाइव न्यूज़ :

हथियार, लैपटॉप से लेकर गहने तक..., राजा के कत्ल में इस्तेमाल सबूतों को खत्म करने का था प्लान, पुलिस ने किया खुलासा

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2025 09:53 IST

Honeymoon Murder Case: सोनम ने पिछले महीने हत्या के बाद बक्सा इंदौर के एक फ्लैट में छिपा दिया था।

Open in App

Honeymoon Murder Case: मेघालय में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। मेघालय पुलिस की विशेष टीम राजा की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी सोनम से कईइ राज उगलवा रही है। पुलिस ने सोनम रघुवंशी की हत्या के बाद कथित तौर पर उसकी मदद करने के आरोप में मध्य प्रदेश से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या सात हो गई है। 

पुलिस ने शनिवार शाम को सिलोम जेम्स नामक एक प्रॉपर्टी डीलर को उस समय पकड़ा, जब वह देवास जिले के भोंरासा टोल-गेट से भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने पीटीआई को बताया, "वह एक प्रॉपर्टी डीलर है और इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक इमारत का पट्टेदार है, जहां सोनम रुकी थी और घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान रखे थे।"

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरा आरोपी बलवीर अहिरवार, जो एक चौकीदार और बढ़ई है, को रविवार की सुबह अशोक नगर जिले में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर इंदौर के उस फ्लैट में तैनात था, जहां मृतक की पत्नी और हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय से भागने के बाद रुकी थी।

एएनआई ने अशोकनगर के एसपी विनीत कुमार जैन के हवाले से बताया, "शिलांग पुलिस आज शादोरा आई। वे बलवीर अहिरवार नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ इंदौर ले गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या के बाद जिस फ्लैट में सोनम रघुवंशी रुकी थी, बलवीर अहिरवार वहां चौकीदार और बढ़ई का काम करता था।"

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों लोगों को इंदौर की एक अदालत में पेश किया गया और सात दिनों के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया गया।

सबूतों को छिपाने की कोशिश 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेम्स ने सोनम को आभूषण, एक लैपटॉप और संभवतः उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के हथियार से भरा एक बॉक्स छिपाने में मदद की। बाद में बॉक्स को नष्ट कर दिया गया। एक एसआईटी अधिकारी ने बताया, "प्रॉपर्टी डीलर एसआईटी को उस स्थान पर ले गया, जहां उसने बॉक्स के सभी सामान को जलाकर नष्ट कर दिया था।" पिस्तौल, आभूषण या लैपटॉप के कोई निशान नहीं मिले।

13 जून को पत्रकारों को बताया कि जेम्स ने फ्लैट को सह-आरोपी विशाल चौहान को ₹17,000 प्रति माह किराए पर दिया था

राजा रघुवंशी की 23 मई को हनीमून ट्रिप के दौरान सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के पास हत्या कर दी गई थी। 2 जून को उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। हत्या की योजना कथित तौर पर सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने बनाई थी, जो मेघालय में पहले से ही न्यायिक हिरासत में बंद पांच आरोपियों में से हैं।

टॅग्स :Meghalaya PoliceहनीमूनइंदौरIndore
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारत"पति उसे बहुत पीटता था", कमला पसंद के मालिक की बहू की आत्महत्या पर भाई का खुलासा, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टबरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर की मुश्किले बढ़ी, एक और मामला दर्ज

क्राइम अलर्टGhaziabad: शेयर मार्केट में नुकसान होने पर बैंक खातों से उड़ाए 65 लाख, आरोपी बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP Crime: 17 साल की लड़की को पहले किडनैप किया गया, फिर 25 दिनों में कई बार हुआ रेप

क्राइम अलर्टसीने पर चढ़कर छलांग, लोहे की रॉड से पैर तोड़ा, कपड़े उतरवाकर गर्म लोहे की रॉड से दागा?, गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन  की बेरहमी से पिटाई, मौत

क्राइम अलर्टअल्ट्रासाउंड कर रहा था अभिमन्यु गुप्ता, घूरा, पर्चा देखा और सारे कपड़े उतारने को कहा, मसाज करनी होगी, अश्लील हरकतें शुरू की, चिल्लाई, तो मुंह बंद कर दिया और...