लाइव न्यूज़ :

सोलापुर फैक्टरी आगः शॉर्ट सर्किट और पूरा परिवार खत्म, आग लगने के समय सभी गहरी नींद में थे, 100 पानी टैंकर और दमकल गाड़ियों से काबू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 09:43 IST

Solapur factory fire: सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देघटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है।महाराष्ट्र के सोलापुर में आग त्रासदी के कारण हुई मौतों से वह दुखी हैं।पत्नी शिफा अनस मंसूरी (20), डेढ़ साल का बेटा यूसुफ मंसूरी- शामिल हैं।

Solapur factory fire:महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए 100 पानी के टैंकर और दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था। सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फैक्टरी में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के सोलापुर में आग त्रासदी के कारण हुई मौतों से वह दुखी हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मृतकों में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी (80) और उनके परिवार के तीन सदस्य - उनके पोते अनस हनीफ मसूरी (25), उनकी पत्नी शिफा अनस मंसूरी (20), और उनका डेढ़ साल का बेटा यूसुफ मंसूरी- शामिल हैं।

मंसूरी परिवार के सदस्यों के शव फैक्टरी परिसर में स्थित एक इमारत के शयनकक्ष के अंदर मिले। दमकल कर्मियों को अंदर प्रवेश करने के लिए दीवार को तोड़ना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि यूसुफ अपनी मां की गोद में मिला। अन्य चार मृतक या तो मजदूर थे या उनके परिवार के सदस्य।

अन्य मृतकों की पहचान मजदूर मेहताब सैय्यद बागवान (45), उनकी पत्नी आशा बानो (38), उनके बेटे सलमान (20) और बेटी हिना (26) के रूप में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय सभी लोग गहरी नींद में थे। अधिकारियों ने बताया कि आठ पीड़ितों में से तीन की मौत गंभीर रूप से जलने से हुई, जबकि पांच अन्य की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई।

उप्र: डूबने की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा, शामली और लखनऊ जिलों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। गोंडा से अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के अहेट गांव में दोपहर बाद एक पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई।

वे तीनों पास के खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे। मृतकों की पहचान निगम उर्फ राजा बाबू (नौ), राजन (10) और राम (10) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। शामली जिले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के लिलोन गांव में अनुज (18) और उसका दोस्त विशाल (16) एक नहर में नहाते वक्त डूब गए।

स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद कर लिए गए हैं। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में तीन दोस्त गोमती नदी के गैला घाट पर नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मृतकों की पहचान हमजा (18), एजाज (17) और शमी (24) के रूप में हुई है। वे सभी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमहाराष्ट्रअग्निकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: दामाद को जानवरों की तरह पीटा, ससुराल वालों ने बरसाए लात-घूंसे, बागपत की घटना, देखें वीडियो

भारतMumbai Rains: आईएमडी ने आगामी दिनों के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया

क्राइम अलर्टसारणः पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खोया?, 5 की मौत और 18 घायल

क्राइम अलर्टआखिर कैसे हुआ?, कमल कौर भाभी की हत्या कर मुख्य आरोपी सिख कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह मेहरों यूएई भागा, लुकआउट सर्कुलर जारी

क्राइम अलर्टPune-Daund Train Fire: चलती ट्रेन शौचालय में पी रहा था बीड़ी, डेमू ट्रेन के कोच में आग लगी, अफरातफरी मची, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टहरियाणा की मॉडल शीतल का शव सोनीपत में नहर के पास मिला, गला रेतकर की गई हत्या

क्राइम अलर्टMeghalaya honeymoon murder: पुलिस आज क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी, सोनम-राज समेत सभी आरोपियों को ले जाएगाी घटनास्थल पर

क्राइम अलर्टमेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद

क्राइम अलर्ट'इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे': महिला ने CNG पंपकर्मी के सीने पर तान दी रिवॉल्वर | VIDEO

क्राइम अलर्ट24 वर्षीय बहन को भाई ने कुदाल से काट डाला, पुलिस ने चिता से आधा जला शव किया बरामद, जानें कहानी