लाइव न्यूज़ :

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब पूनावाला का पूरा हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, फॉरेंसिक साइंस लैब जल्द देगी रिपोर्ट

By रुस्तम राणा | Published: November 29, 2022 3:28 PM

एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज (मंगलवार) पूरा हो गया। यह पिछले हफ्ते शुरू हुआ। हम इस मामले को प्राथमिकता पर रख रहे हैं और रिपोर्ट (पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट की) जल्द ही दी जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देएफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज पूरा हो गयाजांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा- हम इस मामले को प्राथमिकता पर रख रहे हैं और रिपोर्ट जल्द ही दी जाएगीमंगलवार को प्रयोगशाला के बाहर अर्द्धसैन्य बल को तैनात किया गया

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा गया। इसकी रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) जल्द देगी। मंगलवार को एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज (मंगलवार) पूरा हो गया। यह पिछले हफ्ते शुरू हुआ। हम इस मामले को प्राथमिकता पर रख रहे हैं और पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही दी जाएगी।

इससे पहले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर एफएसएल के पास कड़ी सुरक्षा की गई। बता दें कि पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को एफएसएल ले जाया गया था, तभी उस पर हमला हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार की घटना के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रयोगशाला के बाहर अर्द्धसैन्य बल को तैनात किया गया। पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के शेष सत्र के लिए मंगलवार को फिर से प्रयोगशाला लाया गया। एक कार ने सोमवार शाम को पुलिस वैन को ओवरटेक किया और उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद कुछ लोग कार से उतरे और पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि वैन को मौके से हटा लिया गया है, दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और हथियार जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम को छह बज कर करीब 45 मिनट पर हुई। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त जी. एस. सिद्धू ने कहा, ‘‘दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।’’ पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान कुलदीप और निगम के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

टॅग्स :श्रद्धा वालकर हत्याकांडForensic Science Laboratory
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIsrael-Hamas War: हमास ने हमले के दौरान लोगों को बांध कर जिंदा जलाया था, फोरेंसिक जांच में सामने आई क्रूरता

क्राइम अलर्टShraddha Murder Case: आफताब ने घर के शौचालय में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए और छतरपुर पहाड़ी पर फेंका, नाले में फेंका, वालकर के पिता ने कोर्ट से कहा

क्राइम अलर्टShraddha Murder Case: आफताब ने मुझे बताया कि कैसे उसने अपने हाथों से मेरी बेटी का गला घोंटा, जानें अदालत में श्रद्धा के पिता ने क्या कुछ कहा?

क्राइम अलर्टदिल्ली में फिर श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात! गीता कॉलोनी के पास टुकड़ों में मिला महिला का शव, स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर उठाए सवाल

भारतदिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दंगों से संबंधित वीडियो, आवाज के नमूनों की रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश, दिल्ली-गुजरात की फोरेंसिक को दिया जिम्मा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टChhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 5 लोगों की बिछा दी गईं लाशें, हत्यारा भी उसी घर में लटका मिला

क्राइम अलर्टGhaziabad Husband-Wife Case: 28 वर्षीय पत्नी प्रिया की गला दबाकर हत्या, 30 साल के पति श्याम गोस्वामी ने खुद फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी से पहले कई तस्वीरें खींची और रिश्तेदारों को भेजा

क्राइम अलर्टबिहार में व्यक्ति और उसकी नाबालिग 'पत्नी' की हिरासत में हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने फूंका थाना, जानें पूरा मामला

क्राइम अलर्टलखनऊ की पीड़िता से बहरीन में दोस्ती, फिर रेप.., दहेज और धोखे से 5 महीने का गर्भपात

क्राइम अलर्टPalghar Husband Murder Wife: घर में सो रहे पति 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी ने की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा- चरित्र पर संदेह करता था, कई आदमी से नाम जोड़ता