Shraddha Murder Case: आफताब ने मुझे बताया कि कैसे उसने अपने हाथों से मेरी बेटी का गला घोंटा, जानें अदालत में श्रद्धा के पिता ने क्या कुछ कहा?

By अनिल शर्मा | Published: August 1, 2023 12:10 PM2023-08-01T12:10:12+5:302023-08-01T12:27:17+5:30

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा के पिता ने पूनावाला के बयान के बारे में भी गवाही दी कि पीड़िता का गला घोंटने के बाद, उसने एक आरी खरीदी और उसकी कलाई काट दी तथा उसे कूड़े के थैले में डाल दिया।

Shraddha Walkar father Aftab told me how he strangled my daughter with his own hands | Shraddha Murder Case: आफताब ने मुझे बताया कि कैसे उसने अपने हाथों से मेरी बेटी का गला घोंटा, जानें अदालत में श्रद्धा के पिता ने क्या कुछ कहा?

Shraddha Murder Case: आफताब ने मुझे बताया कि कैसे उसने अपने हाथों से मेरी बेटी का गला घोंटा, जानें अदालत में श्रद्धा के पिता ने क्या कुछ कहा?

Highlightsआरोपी आफताब पूनेवाला ने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अदालत सनसनीखेज हत्या मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।

Shraddha Walkar Murder Case:  श्रद्धा वाल्कर पिता विकास मदन वालकर ने सोमवार इस बात का खुलासा किया कि हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला ने उनकी बेटी की कैसे हत्या की थी। पीड़िता के पिता ने सोमवार दिल्ली की एक अदालत में गवाही के दौरान कहा कि आफताब ने ‘अपने हाथों’ से उनकी बेटी का ‘गला घोंटा’ था। श्रद्धा के पिता की मानें तो यह बात आफताब ने खुद उन्हें बताई थी।

गौरतलब है कि आरोपी पूनावाला (28) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली श्रद्धा की कथित तौर पर पिछले साल 18 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। अदालत सनसनीखेज हत्या मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। श्रद्धा के पिता ने पूनावाला के बयान के बारे में भी गवाही दी कि पीड़िता का गला घोंटने के बाद, उसने एक आरी खरीदी और उसकी कलाई काट दी तथा उसे कूड़े के थैले में डाल दिया।

आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के 36 से अधिक टुकड़े किए थे, शरीर के उन हिस्सों को उसने फ्रिज में रखा और पुलिस एवं जनता को चकमा देने के लिए कई दिनों तक उन टुकड़ों को राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक ठिकाने लगाता रहा था। बाद में शरीर के कई हिस्से आरोपी के घर के पास एक जंगल से पाए गए थे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी वकील द्वारा अभियोजन गवाह के रूप में पूछताछ में विकास मदन वालकर ने गवाही में कहा कि वह 11 नवंबर, 2022 को महरौली पुलिस स्टेशन गए थे, जहां उनसे पुलिस अधिकारियों ने पूछा था कि क्या वह पूनावाला को पहचानते हैं। विकास वालकर ने बताया, ‘‘मैने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि यह पूनावाला है, जो मेरी बेटी के साथ पिछले तीन साल से रह रहा है।

 विकास मदन ने कहा- मैने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कई बार मेरी बेटी के साथ झगड़ा किया और उसकी पिटाई की। उन्होंने अधिकारियों को 20 मई (हत्या के दो दिन बाद) को श्रद्धा के खाते से राशि के अंतरण के बारे में पूनावाला से पूछताछ करते देखा। उन्होंने कहा कि पूनावाला ने हैरान होते हुये कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

विकास वालकर ने आगे बताया कि ‘‘जब मैंने पूनावाला से पूछा कि मेरी बेटी कहां है, तो उसने कहा कि वह अब नहीं रही...।’’ उन्होंन कहा, ‘‘मैं सदमे में था और मुझे चक्कर आने लगे। कुछ देर बाद जब मुझे होश आया तो पूनावाला ने खुलासा करना शुरू कर दिया कि उसने मेरी बेटी की कैसे हत्या की।’’

विकास वालकर ने कहा कि पूनेवाला ने मुझे बताया कि 18 मई, 2022 को उसके छतरपुर आवास पर मेरी बेटी के साथ उसका झगड़ा हुआ था और उसने अपने हाथों से श्रद्धा का गला घोंट दिया था। पीड़िता के पिता ने बताया कि पूनावाला ने उन्हें यह भी बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने एक हार्डवेयर स्टोर से एक ‘‘आरी’’, दो अतिरिक्त ब्लेड और एक हथौड़ा आदि खरीदा। उसने उसकी दोनों कलाई काट दी और उन्हें एक पॉलिथीन या कचरा बैग में डाल दिया।

श्रद्धा के पिता घटना के बारे में आगे बताते हुए कहा कि जब परिवार ने 2019 में पूनावाला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के श्रद्धा के फैसले का विरोध किया, तो पीड़िता ने कहा था कि 25 वर्षीय महिला होने के नाते, वह अपने फैसले खुद लेने में सक्षम है और उसके पिता यह मान सकते हैं कि अब से वह उनकी बेटी नहीं रहेगी। बता दें कि पीड़िता के पिता से पूछताछ पांच अगस्त को भी जारी रहेगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Shraddha Walkar father Aftab told me how he strangled my daughter with his own hands

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे