Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 5 लोगों की बिछा दी गईं लाशें, हत्यारा भी उसी घर में लटका मिला

By रुस्तम राणा | Published: May 18, 2024 07:41 PM2024-05-18T19:41:11+5:302024-05-18T19:42:19+5:30

पुलिस ने बताया कि घटना सलिहा थाना क्षेत्र के थरगांव गांव की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2 बजे हत्या की जानकारी मिली और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है।

5 of Chhattisgarh family killed, murderer found hanging in same house: Police | Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 5 लोगों की बिछा दी गईं लाशें, हत्यारा भी उसी घर में लटका मिला

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 5 लोगों की बिछा दी गईं लाशें, हत्यारा भी उसी घर में लटका मिला

Highlightsसारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गईपुलिस के मुताबिक जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव घर में लटका हुआ मिलापुलिस ने बताया कि घटना सलिहा थाना क्षेत्र के थरगांव गांव की है

नई दिल्ली: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव घर में लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि घटना सलिहा थाना क्षेत्र के थरगांव गांव की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2 बजे हत्या की जानकारी मिली और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है।

धारदार हथियार से की गई हत्याएं

सारंगरा-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा ने कहा कि परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्याएं की गई हैं, जिसे बरामद कर लिया गया है। मारे गए लोगों की पहचान हेमलाल साहू (55), उनकी पत्नी जगमोती साहू (50), उनकी बेटियां मीरा साहू (30) और ममता साहू (35) और दंपति के पोते आयुष (5) के रूप में की गई।

परिसर में हत्यारे का शव भी लटका हुआ पाया गया

पुलिस ने बताया कि उसी गांव के निवासी मनोज साहू का शव परिसर में लटका हुआ पाया गया। शर्मा ने कहा, "प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि मनोज साहू ने हेमलाल साहू के परिवार की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर उसी घर में आत्महत्या कर ली।" उन्होंने बताया कि कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है और उसे आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।

पारिवारिक रंजिश का था मामला

शर्मा ने आगे कहा कि कुछ साल पहले मनोज साहू और हेमलाल साहू के बीच विवाद हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन हमने पाया है कि मनोज साहू का हेमलाल साहू के परिवार के साथ झगड़ा हुआ था। करीब एक साल पहले भी मामला दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत में चल रही थी जिससे पता चलता है कि उनके बीच दुश्मनी थी।”

पुलिस मामले में कर रही है तफ्तीश

पुलिस ग्रामीणों से बयान ले रही है और जांच शुरू कर दी गई है। शर्मा ने कहा, “चूंकि गांव जिले के अंदरूनी हिस्से में है, इसलिए फोरेंसिक टीम शाम को बिलासपुर से पहुंची। हमने मामला दर्ज कर लिया है, और टीम ने जांच शुरू कर दी है और वे ग्रामीणों के बयान ले रहे हैं।”

Web Title: 5 of Chhattisgarh family killed, murderer found hanging in same house: Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे