Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पिता ने अपने छह वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी सुबोध जांगिड़ ने बताया मैताली गांव में हाजा बरंडा (42) ने अपने बेटे पीयूष की गला घोंटकर हत्या कर दी।
उसके बाद बरंडा ने पेड़ में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जांगिड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।