Pilgrims Bus Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की एक बस के पलटने से उसमें सवार 33 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने दस बजे धरासू के नालूपानी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। उसने बताया कि बस में 41 श्रद्धालु सवार थे जो मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में 33 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद धरासू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती डुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसने बताया कि बस पलटने के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।