लाइव न्यूज़ :

किसी और को मारने आया था शूटर, जीटीबी अस्पताल में मरीज को मार दी गोली! गलत पहचान से गई डॉक्टर की जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2024 14:43 IST

वारदात से एक दिन पहले उसी वार्ड से एक अपराधी को स्थानांतरित किया गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक के परिवार ने भी दावा किया कि हत्यारा संभवत: किसी अपराधी को निशाना बनाना चाहता होगा।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड में एक मरीज की हत्या हुई थीहत्या की घटना गलत पहचान का मामला हो सकती है : दिल्ली पुलिसवारदात से एक दिन पहले उसी वार्ड से एक अपराधी को स्थानांतरित किया गया था

नयी दिल्ली:  दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड में एक मरीज की हत्या की घटना गलत पहचान का मामला हो सकती है, क्योंकि वारदात से एक दिन पहले उसी वार्ड से एक अपराधी को स्थानांतरित किया गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक के परिवार ने भी दावा किया कि हत्यारा संभवत: किसी अपराधी को निशाना बनाना चाहता होगा। 

अधिकारियों ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 के भीतर रविवार को एक किशोर ने रियाजुद्दीन (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की जांच के लिए कई दल गठित किए गए हैं। इस घटना के बाद अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि आरडीए के सदस्यों ने सोमवार को सुबह नौ बजे हड़ताल शुरू की लेकिन आपात सेवाएं जारी हैं। 

आरडीए के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था, "हमारी सुरक्षा बढ़ाए जाने की बार-बार की अपील को नजरअंदाज किया गया है जिसकी परिणति इस दुखद घटना (मरीज की हत्या) के साथ हुई। जब तक दिल्ली सरकार अस्पताल के भीतर सभी के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित नहीं करती, तब तक हम ड्यूटी नहीं कर सकते।" 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सभी अस्पतालों की सुरक्षा समीक्षा की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध शाखा के कई दल, जीटीबी एन्क्लेव पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी की अगुवाई में एक दल और आसपास के पुलिस थाने के कर्मियों का एक दल इस मामले की जांच कर रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,  "दल यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे, कितने लोग अस्पताल में घुसे, उन्होंने किस वाहन का इस्तेमाल किया, वाहन कहां है और अपराध के बाद वे कहां भाग गए। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं।" 

अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लेगी।’ पुलिस के अनुसार, मृतक एक दंत चिकित्सक बताया जा रहा है। उसे 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा उसका पेट में संक्रमण का इलाज हो रहा था। पुलिस ने कहा कि हत्या की यह घटना गलत पहचान का मामला हो सकती है, क्योंकि शहर के वेलकम इलाके के एक अपराधी का भी वार्ड नंबर 24 में ही उपचार किया जा रहा था लेकिन उसे घटना से एक दिन पहले ही दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था। 

पुलिस ने बताया कि उन्होंने खजूरी खास इलाके के निवासी रियाजुद्दीन का रिकॉर्ड खंगाला है और उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा,  "अगर यह गलत पहचान का मामला था तो हम उस पहलू से जांच कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही इसकी पुष्टि कर सकते हैं। जांच दलों ने आरोपियों के बारे में सूचना जुटाने तथा उन्हें जल्द पकड़ने के लिए अपने स्थानीय सूत्रों को सक्रिय कर दिया है।" उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के पुलिस विभागों को भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए कहा गया है ताकि अगर आरोपियों ने सीमा पार करने की कोशिश की हो तो वे पकड़ में आ जाएं। 

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :दिल्ली पुलिसक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार