मुंबईः महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में गुरुवार रात तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने के मामले में राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और सांसद साक्षी महाराज ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने की मांगी है। इस घटना के बाद देश में राजनीति गरमा गई है और महाराष्टर के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
साक्षी महाराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उद्धव जी पालघर थाना की पुलिस समेत सन्तों के हत्यारे राक्षसों पर NSA लगाकर जेल भेजो अन्यथा जूना अखाड़े के नागा साधुओं का क्रोध महाराष्ट्र सरकार को महंगा पड़ेगा।'
मुख्यमंत्री ने कहा है, 'पालघर की घटना पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दो साधुओं, एक ड्राइवर और घटना के वक्त ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध और शर्मनाक घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जितनी कड़ी सजा संभव है दिलायी जाएगी।'
उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात तीन व्यक्ति मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।