मुंबईः नवाब मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला। नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं और ड्रग्स के फर्जी मामलों बनाकर करोड़ों रुपये की उगाही करते हैं। उधर, समीर वानखेड़े ने मीडिया से कहा कि ड्रग्स माफ़िया उन्हें और उनके परिवार को फँसाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन को सलमान नाम के एक ड्रग पेडलर ने संपर्क किया था।
नवाब मलिक ने कहा, जब वानखेड़े विभाग में आया तो उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। मलिक ने किरण गोसावी सहित मनीष भानुशाली, फ्लेचर पटेल, आदिल उस्मानी, सैम डिसूजा और ईलू पठान को आर्मी का हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा, प्राइवेट आर्मी इस शहर में धड़ल्ले से ड्रग का कारोबार भी करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है, और बड़े मामले चलते रहते हैं।
मलिक ने वानखेड़े के कपड़ों, घड़ी और जूतों की कीमत बताते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी की कमीज 1000-500 रुपये से महंगी नहीं होती लेकिन समीर वानखेड़े की कमीज 70 हजार रुपये की क्यों होती है? हर दिन नया कपड़ा पहनकर क्यों आते हैं? मोदी साहब से भी आगे निकल गए। पैंट लाख रुपये की, पट्टा (बेल्ट) दो लाख का, जूता ढाई लाख का, घड़ी पचास लाख की। जिस तरह के कपड़े उन्होंने इन तमाम दिनों में पहने उसकी कीमत ही पांच-दस करोड़ रुपये की है।
मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है। उन्हें कम ज्ञान है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए। वानखेड़े ने आगे कहा, हमें जाल में फंसाने की कोशिश करने वाले लोगों ने हमारे खिलाफ मुंबई पुलिस में फर्जी शिकायत की थी जिसका कुछ भी नतीजा नहीं निकला। उसके बाद ड्रग पेडलर्स ने मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश की। ऐसी कोशिशें चल रही हैं, इनके पीछे ड्रग्स माफिया है।
अधिकारी ने बताया कि सलमान नाम के एक पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था लेकिन वो एनडीपीएस के मामले नहीं लेती हैं इसलिए उन्होंने उसे वापस भेज दिया। सलमान ने हमें एक मिडलमैन के जरिए फंसाने की कोशिश की थी जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है और वह जेल में है। उसकी व्हाट्सऐप चैट के जरिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।