Meerut Murder Case: मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दोनों को होली के रंगों में रंगा हुआ देखा जा सकता है। शुक्रवार, 21 मार्च को सामने आए 20 सेकंड के क्लिप में मुस्कान और साहिल को होली खेलने के बाद खुद को रिकॉर्ड करते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।
बीते दिन मुस्कान का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने मर्चेंट नेवी अधिकारी पति और बेटी के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ में डांस करती नजर आईं। यह वीडियो इस खौफनाक हत्या से पहले रिकॉर्ड किया गया था और डांस वीडियो में पति-पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।
इस बीच, पुलिस ने हत्या के बाद शिमला में रहने के दौरान रिकॉर्ड की गई मुस्कान की एक ऑडियो क्लिप बरामद की है। अपने कैब ड्राइवर को भेजे गए व्हाट्सएप वॉयस नोट में उसने उसे साहिल के लिए बर्थडे केक लाने का निर्देश दिया। उसने ड्राइवर से यह भी कहा कि वह उसे फोन न करे और केक तैयार होने पर उसे मैसेज के जरिए सूचित करे।
मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जेल में डाल दिया गया है। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया।
यह खौफनाक घटना ब्रह्मपुरी थाने के अंतर्गत आने वाले इंदिरानगर इलाके में हुई। मर्चेंट नेवी ऑफिसर के तौर पर काम करने वाले सौरभ हाल ही में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ लौटे थे। सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी; यह उनकी लव मैरिज थी।
पुलिस ने बताया कि सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था, जिस दिन उसकी कथित तौर पर हत्या की गई थी।