लाइव न्यूज़ :

बस में छेड़खानी करके भाग रहा था शख्स, पीछा करके महिला ने पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 1, 2022 17:36 IST

केरल की सरकारी बस सेवा में कथित रूप से एक 52 साल के शख्स ने एक महिला के अभद्रता करके भागने की कोशिश की लेकिन पीड़ित महिला ने उसका पीछा किया और पुलिस को बुलाकर आरोपी को हवालात पहुंचा दिया।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला करल की सरकारी परिवहन बस सेवा में सवार होकर करिवल्लूर से कान्हांगड जा रही थीबस में एक अनजान शख्स महिला के पास आकर खड़ा हो गया और उसका यौन उत्पीड़न करने लगामहिला के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगा लेकिन महिला ने पीछा करके उसे पकड़ लिया

कासरगोड:केरल में एक महिला ने सरकारी बस सेवा में कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने वाले एक व्यक्ति का पीछा करके उसे पकड़ा और पुलिस के हवाल कर दिया। 21 साल की इस महिला ने बताया कि वो वो 24 से 27 मार्च के बीच निजी बसों की हड़ताल के कारण वो एक दिन भीड़ से भरी सरकारी परिवहन बस सेवा में सवार होकर करिवल्लूर से कान्हांगड जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस में बहुत भीड़ थी इसलिए वो बस के पिछले दरवाजे से बस में प्रवेश कर गईं।

उन्होंने बताया कि थोड़ी देर के बाद बस में एक शख्स मेरे पास आकर खड़ा हो गया। वो मेरी तरफ झुक गया, जिससे मुझे बेचैनी होने लगी। जब मैंने उसे दूसरी तरफ मुड़ने के लिए कहा तो उसने मुड़ने से मना कर दिया जबकि दूसरी ओर काफी जगह थी। थोड़े समय के बाद उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।

महिला ने बताया कि उसकी गंदी हरकतों से महिला को बेहद गुस्सा आ गया और उसने फौरन महिलाओं के लिए बनी पुलिस की पिंक हेल्पलाइन पर कॉल करके बस में शोर मचाने लगी। उसने कहा कि वह इस बात को अच्छे से समझती है कि भीड़भाड़ में लोग अनजाने में भूलवश स्पर्श कर देते हैं लेकिन उस शख्स द्वारा किया गया कृत्य सीधे तौर पर यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता था।

मामला में शोर-शराबा बढ़ता हुआ देखकर बस का कंडक्टर युवती के पास आया और बीच बचाव करते हुए उसे बस से उतरने के लिए कहने लगा। इतना ही नहीं कंडक्टर ने 21 साल की पीड़िता से घटना को नजरअंदाज करने के लिए भी कहा।

हालांकि महिला ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उसने सरकारी बस में यौन उत्पीड़न का सामना किया था, लेकिन वो ये चाहती थी कि ऐसे लोगों का मन न बढ़े और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इसलिए जब आरोपी शख्स बस से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा तो वह भी बस से नीचे उतर गई। इसके साथ ही उसने पुलिस को घटना का सबूत देने के लिए अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर दिया और उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

महिला ने कहा, “आरोपी शख्स एक लॉटरी की दुकान में घुसा, जब मैंने उस पर वहां चिल्लाना शुरू किया तो उसने मासूम होने का नाटक किया कि जैसे वो मुझ जानता ही नहीं है। मैंने फौरन पिंक पुलिस पेट्रोल 1515 डायल किया, जिसने मुझे कान्हांगड पुलिस स्टेशन से जोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और भागने नहीं दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने मेरे पास आकर कहा कि मैं आरोपी को छोड़ दूं तो मैंने उससे कहा कि अगर उसके घर में किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार होता तो वह क्या करता। मेरी इस बात को सुनकर वो वहां से चुपचाप चला गया।”

पीड़िता ने बताया कि थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाने ले गई। जहां मैंने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस को आरोपी शख्स ने बताया कि उसका नाम राजीव है और 52 साल का है।

घटना के बाद अपनी प्रतिक्रिया में पीड़िता ने कहा कि केरल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पुलिस नियुक्त की है और अगर किसी के साथ यौन उत्पीड़न की घटना होती है तो फौरन उन्हें 1515 पर डायल करके मामल की सूचना पुलिस में दर्ज करानी चाहिए।

उन्होंने कहा, "महिलाओं को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। खुद की सुरक्षा महिलाओं का अपना कर्तव्य है। इसलिए वो कभी किसी और से उम्मीद न करें कि कोई आएगा और उन्हें बचाएगा। महिलाओं को स्वयं साहसी बनते हुए गंदे दिमाग वालों के खिलाफ खुद ही एक्शन लेना होगा। जिससे अत्याचारी, दुराचारी और मानसिक तौर पर विकृत लोगों को उनके किये की सजा दिलाई जा सके।" 

टॅग्स :यौन उत्पीड़नकेरलKerala Policeक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार