यूपी की राजधानी लखनऊ के सहादतगंज इलाके के जामिया खदीजातुल लीलनवात मदरसे में पुलिस और प्रशासन की टीम ने शुक्रवार रात 51 छात्राओं को छुड़वाया है। सहादतगंज के मदरसा जामिया खदीजातुल लीलनवात यासीनगंज के प्रबंधक मो तैयब जिया संचालक हैं, तैयब जिया पर ही छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बयान दर्ज करने के बाद छात्राओं को राजकीय बाल गृह भेज दिया गया है।
मदरसे के संचालक से परेशान होकर पर्ची से मांगी मदद
संचालक की अश्लील हरकतों से मदरसें की लड़कियां परेशान थीं, जिसके बाद लड़कियों ने शुक्रवार दोपहर मदरसे की खिड़की से पर्चे फेंककर स्थानीय लोगों से पुलिस तक उनकी बात पहुंचाने की गुहार लगाई। मदरसे की छत पर चढ़कर छात्राओं ने पर्ची फेंककर लोगों से मदद मांगी थी,जिसके बाद घटना की सूचना पर देर शाम पुलिस ने मदरसे में छापेमारी करके 51 लड़कियों को मुक्त कराया।
मदरसे में पढ़ती थीं 125 छात्राएं
इस मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं, लेकिन फिलहाल यहां51 छात्राओं की ही मौजूदगी थी। मदरसे पर एसीएम, एडीएम और महिला उप निरीक्षक के द्वारा लड़कियों का बयान दर्ज कराया गया है, साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और डीपीओ को सूचित कर दिया गया है।