लाइव न्यूज़ :

Lucknow Bank Case Locker: खाली भूखंड से 2 दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल?, 42 लॉकर काटे और आभूषण समेत कीमती सामान चोरी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 23, 2024 12:55 IST

Lucknow Bank Case Locker: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी को अरेस्ट किया और एक बदमाश को गोली लग गई है। पुलिस ने जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देसामान कथित रूप से चोरी कर लिया गया।घुसे चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर रखा सामान चोरी कर लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया इस घटना में चार लोग शामिल हैं।

Lucknow Bank Case Locker: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की घटना हुई है। पुलिस के अनुसार चोर परिसर से सटे एक खाली भूखंड से दो दीवारों को तोड़कर बैंक में दाखिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि कुल 42 लॉकर काटे गए और आभूषण समेत अन्य कीमती सामान लेकर चले गए। चोरी गए सामान की सही मात्रा का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बैंक सूत्रों ने बताया कि यह करोड़ों में हो सकता है। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में एक बैंक के कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान कथित रूप से चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी को अरेस्ट किया और एक बदमाश को गोली लग गई है। पुलिस ने जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मटियारी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के प्रबंधक संदीप सिंह ने पुलिस को बताया है कि बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर शाखा के अंदर घुसे चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया इस घटना में चार लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “शाखा प्रबंधक ने बताया है कि 12 लाख रुपये की नकदी पूरी तरह सुरक्षित है।” उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। इस बीच, इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा, "इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को लूट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है।

यह लखनऊ में हमारी चिनहट शाखा में पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बावजूद हुई। हम अधिकारियों को उनकी जांच में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।" बैंक ने बयान में कहा, "बैंक के पास ऐसी घटनाओं के लिए बीमा कवरेज है। हमारे ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशलखनऊBank
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार