नई दिल्ली, 12 जून: अहमदाबाद में दो लेस्बियन (समलैंगिक जोड़ा) कपल ने आत्महत्या कर ली है। दोनों ही कपल ने साबरमती नदी में छंलाग लगाकर अपनी जान दी है। खबरों के अनुसार 30 साल की आशा ठाकोर और 28 साल की भावना ठाकोर ने पहले अपनी तील साल की बेटी मेघा को नदी में फेंका। फिर एक-दूसरे का हाथ दुप्पटे से बांध नदीं में कूद गईं। साबरमती रिवर फ्रंट (पश्चिम) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मरने के पहले महिलाओं ने एलिसब्रिज के पास कंक्रीट के रास्ते पर खुरचकर सुसाइड नोट लिखा। जिसके अनुसार, दोनों ही लोगों से बेहद परेशान थीं। पुलिस ने बताया है कि उस सुसाइट नोट में लिखा गया है- 'एक साथ रहने के लिए हमने खुद को दुनिया से अलग कर लिया था। लेकिन फिर लोग हमें जीने नहीं दे रहे हैं।'
महिला IAS अफसर ने अपने सीनियर पर लगाया सेक्सुअल हैरेमेंट के आरोप, CCTV की जांच की मांग
उत्तर प्रदेशः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला, 6 की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने ये भी बताया है कि दोनों मृतका में से एक पहले से ही शादीशुदा थी। और मृत बच्ची मेघा उनदोनों में से किसी एक की पहली शादी से हुई थी। आशा ठाकोर और भावना दोनों ही अहमदाबाद जिले के राजोड़ गांव से थीं। वहीं पर एक निजी कंपनी के लिए काम करती थीं। आशा बावला इलाके में रहती थीं, वहीं भावना राजोड़ गांव में रहती थीं।
हरियाणा: महिला IAS ने सीनियर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर लिखी आपबीती
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!