हरियाणा: महिला IAS ने सीनियर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर लिखी आपबीती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 10, 2018 08:45 PM2018-06-10T20:45:27+5:302018-06-10T20:45:27+5:30

जिस अफसर पर महिला अफसर ने आरोप लगाया है उसने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि महिला अफसरो को सलाह दी गयी थी कि जिन फाइलों को दूसरे अफसर जरूरी अनुमति दे चुके हैं उनमें वो कमियाँ न निकालें।

haryana Woman Ias accused senior ias officer of sexual harrasment | हरियाणा: महिला IAS ने सीनियर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर लिखी आपबीती

हरियाणा: महिला IAS ने सीनियर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर लिखी आपबीती

हरियाणा कैडर की एक महिला आईएएस ने रविवार (10 जून) को अपने वरिष्ठ अफसरों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला आईएएस ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उसके एक वरिष्ठ अधिकारी ने "आधिकारिक फाइल पर प्रतिकूल आधिकारिक टिप्पणी" करने की वजह से उसका उत्पीड़न किया। 28 वर्षीय महिला अफसर ने घटना का ब्योरा देते हुए लिखा है कि वरिष्ठ आईएएस ने 22 मई को उसे "धमकी" दी।  

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जिस अफसर पर महिला आईएएस ने आरोप लगाया है उसने सभी आरोपों को गलत बताया है। महिला अफसर ने लिखा है कि उसके सीनियर ने उससे पूछा कि "उसने आधिकारिक फाइल पर विभाग की कमियों के बारे में क्यों लिखा।"  महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि "वरिष्ठ अधिकारी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने आधिकारिक फाइलों पर प्रतिकूल टिप्पणी करना बंद नहीं किया तो वो उसका एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (एडीआर) खराब कर देंगे।"

जिस अफसर पर महिला अफसर ने आरोप लगाया है उसने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि महिला अफसरो को सलाह दी गयी थी कि जिन फाइलों को दूसरे अफसर जरूरी अनुमति दे चुके हैं उनमें वो कमियाँ न निकालें।

महिला अफसर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि "उसके वरिष्ठ अधिकारी ने 31 मई को उसे अपने दफ्तर में बुलाया और दूसरे कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वो अंदर न आए।" महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी ने उससे कहा कि "नई दुल्हन की तरह उन्हें उसे सबकुछ समझाना पड़ रहा है और वो मुझे उसी तरह समझा रहे हैं। उनका बरताव मुझे अनैतिक लगा।"

महिला आईएएस ने आरोप लगाया है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी ने छह जून को उसका उत्पीड़न किया। महिला का आरोप है कि उसे शाम पांच बजे बुलाकर 7.39 बजे रोका गया। महिला ने लिखा है कि उसके अधिकारी ने उसे अपने सामने की कुर्सी पर बैठाया और कम्प्यूटर ऑपरेट करने के बहाने उसके करीब आने की कोशिश की। उसने कागजात खोजने के बहाने भी उसकी कुर्सी के करीब आने की कोशिश और उसे धक्का दिया।

महिला आईएएस ने दावा किया है कि उसके कुछ अन्य सहकर्मी अफसरों ने भी उसे धमकी दी। महिला आईएएस का आरोप है कि एक अन्य महिला अफसर ने भी उसे लिखित शिकायत न करने की हिदायत दी थी।

महिला आईएएस ने दावा किया है कि उसने पूरे मामले के बारे में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ईमेल लिखा है। जिन अफसरों पर महिला आईएएस ने आरोप लगाया है उन सबने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं महिला आईएएस अफसर ने कहा है कि उसने फेसबुक पर जो कुछ लिखा है वो सब सच है और विभाग के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से इसकी पुष्टि की जा सकती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: haryana Woman Ias accused senior ias officer of sexual harrasment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे