Karnatak News: कर्नाटक के बदगुंडी गांव एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद की जान ले ली। हैरान करने वाला मामला जैसे ही सामने आया इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि थिम्मप्पा मुल्या नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी जयंती का गला घोंट दिया।
घटना आज सुबह तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर के सन्नाटे और बंद दरवाजों को देखकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि घरेलू समस्या के कारण कथित हत्या-आत्महत्या की गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बंटवाल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
बदगुंडी की मूल निवासी जयंती और मित्तमजालू के निवासी थिम्मप्पा की शादी को 15 साल हो चुके थे। दंपति के परिवार के सदस्यों ने बताया कि जयंती गर्भवती थी और 2 जुलाई को उसकी गोद भराई की रस्म होनी थी।