लाइव न्यूज़ :

कमलेश तिवारी की मां ने कहा, 'सीएम योगी मजबूरी में करनी पड़ी मुलाकात, इंसाफ न मिला तो तलवार उठाऊंगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 21, 2019 09:40 IST

लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देकमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने भाजपा के एक स्थानीय नेता शिव कुमार गुप्ता पर जमीन के विवाद को लेकर अपने बेटे की हत्या का इल्जाम लगाया है।एटीएस के अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरागों के आधार पर कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। दिवंगत नेता कमलेश तिवारी के परिवार वाले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने कहा कि उन्हें मिलने जाने का मन नहीं था। वह मजबूर थीं। उनका कहना है कि हिन्दू धर्म के मुताबिक किसी के निधन के बाद 13 दिम कहीं बाहर नहीं निकलना होता है। लेकिन क्योंकि सीएम योगी का आदेश था कि इसलिए पुलिसवाले हमारे परिवार के पीछे पड़े थे। दिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां का कहना था कि वह मजबूरी में मिली हैं। हमारी इच्छा के मुताबिक ना तो उनका हाव था और ना ही भाव। 

दिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि अगर सीएम योगी के साथ हुए मुलाकात से हम खुश होते तो इतना गुस्सा नहीं होते। अगर हमें सरकार से इंसाफ नहीं मिला तो हम खुद ही तलवार उठा लेंगे। 

कमलेश तिवारी की मां ने आरोप लगाया है कि हत्या बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता ने जमीन विवाद को लेकर किया है। लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं शनिवार को कमलेश तिवारी की पत्नी ने सीएम योगी से मिलने के बाद कहा है कि मुख्यमंत्री ने हरसंभव जांच के आदेश दिए हैं।  कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि ने कहा है कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान ना तो उन्होंने  मुआवजे की बात की है और ना ही नौकरी की बात की है। 

यूपी उप मुख्यमंत्री ने कहा : कमलेश तिवारी हत्याकांड का सच लगभग सामने आ चुका है

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस के खुलासे को सही ठहराते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि इस सनसनीखेज वारदात का सच "लगभग" सामने आ चुका है। उन्होंने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, "कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। इस घटना का सच देश-प्रदेश के सामने लगभग आ चुका है।" 

कमलेश तिवारी हत्याकांड में हिरासत में लिए गए कई संदिग्ध 

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को यहां मोमिनपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वहीं गुजरात के सूरत जिले के निवासी तीन लोगों समेत कुल पांच लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को हुई इस हत्या के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ—साथ गुजरात में सूरत निवासियों फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कमलेश तिवारी की हत्या वाले दिन क्या हुआ था? 

लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित ऑफिस में दो लोग मिलने आए थे। इन दोनों के हाथ में मिठाई के डिब्बा था। जिसमें हथियार थे। दोनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने कमलेश के साथ चाय भी पी। इसके बाद उनका गला रेता गया और फिर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए।

टॅग्स :कमलेश तिवारीउत्तर प्रदेशयूपी क्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार