लाइव न्यूज़ :

झारखंड चुनावः ड्यूटी पर आए जवान ने साथी को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत के बाद इलाके में फैली सनसनी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2019 05:56 IST

झारखंड चुनावः रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 6:30 बजे खेल गांव परिसर में हुई, जहां इन जवानों को द्वितीय चरण के मतदान के बाद ठहराया गया था. इन्हें आज ही हजारीबाग जिला के चौपारण में चुनाव की ड्यूटी पर जाना था. 

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी पर आये छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक बटालियन के जवान ने आपसी विवाद के बाद सोमवार तड़के सुबह अपने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी. छत्‍तीसगढ़ आर्म्‍ड फोर्सेज के कंपनी कमांडर सहित दो जवानों की मौत के बाद यहां कैंप में अफरातफरी की स्थिति है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी पर आये छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक बटालियन के जवान ने आपसी विवाद के बाद सोमवार तड़के सुबह अपने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में जवान ने अपने ही हथियार से खुद को भी गोली मार ली. रांची के खेलगांव स्थित सीआरपीएफ कैंप में छत्‍तीसगढ़ आर्म्‍ड फोर्सेज के कंपनी कमांडर सहित दो जवानों की मौत के बाद यहां कैंप में अफरातफरी की स्थिति है. सीएएफ के जवान ने करीब 15 राउंड फायरिंग की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में दोनों छतीसगढ़ सशस्त्र बल 4 बटालियन बी कंपनी के जवान थे. इनमें एक जवान कंपनी कमांडर था, जिनका नाम मेला राम कुर्रे बताया जा रहा है. जबकि दूसरा जवान विक्रम राजवाडे है. दोनों छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बटालियन 4-बी के जवान थे. दोनों चुनावी ड्यूटी के लिए रांची आए हुए थे. घटना से पूरे कैंप में हड़कंप मच गया है. पूरे खेलगांव परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है. विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमांडेंट डीआर आचला ने बताया कि जवान ने किसी बात पर अपने कंपनी कमांडर को गोली मार दी, इसके बाद खुद भी गोली मार ली. मामले की जांच की जा रही है. इस क्रम में एक जवान नंद किशोर कुशवाहा को भी पैर में गोली लग गई है. 

वहीं, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 6:30 बजे खेल गांव परिसर में हुई, जहां इन जवानों को द्वितीय चरण के मतदान के बाद ठहराया गया था. इन्हें आज ही हजारीबाग जिला के चौपारण में चुनाव की ड्यूटी पर जाना था. 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कंपनी कमांडर और जवान में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में जवान ने अपने हथियार से कंपनी कमांडर को गोली मार दी. मौके पर ही कंपनी कमांडर मेला राम कुर्रे की मौत हो गई. इस घटना के बाद जवान ने अपने ही हथियार से आत्महत्या भी कर ली. गोलीबारी की इस घटना में दो अन्य जवानों को छर्रे लगे हैं. उन्हें घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. नंद किशोर कुशवाहा के अलावा बेनुधर धुप को भी हल्की चोट आई है. दीवार से टकराकर एक गोली उनको छूते हुए निकल गयी. 

बताया जाता है कि गुस्से में विक्रमादित्य रजवाडे ने करीब 15 राउंड गोली चलाई. कंपनी कमांडर मेला राम कुर्रे 20 दिन के बाद सेवा से रिटायर होने वाले थे. वहीं, आरक्षी विक्रमादित्य युवा था और अब तक उसका विवाह भी नहीं हुआ था. फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद इसके वास्तविक कारणों की जानकारी हो सकेगी.

छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के कमांडर और कांस्टेबल की मौत पर कंपनी के कमांडेंट डीआर आंचला ने बताया कि दोनों जवानों के बीच करीब 1 सप्ताह से विवाद चल रहा था. विवाद के बीच दोनों आपस में झगडा कर रहे थे. कांस्टेबल विक्रम आदित्य रजवाडे शराब पीता था. इसे लेकर काफी समझाया भी जाता था, लेकिन उसने अनुशासनहीनता जारी रखी. इस बीच असिस्टेंट कमांडेंट मेलाराम कुर्रे को कांस्टेबल ने गोली मार दी. एक दिन पहले ही चाईबासा से ड्यूटी कर जवानों की कंपनियां लौटी थीं. 

हजारीबाग के तीसरे चरण के चुनाव के लिए जाने की तैयारी थी. यहां यह भी बता दें कि चार दिन पहले छत्‍तीसगढ के नारायणपुर में आइटीबीपी के जवान ने पांच साथी जवानों को गोली मार दी थी. पांच जवानों की मौत के इस भयानक मंजर में कडेनार कैंप में रह रहे आइटीबीपी के जवान ने अपने बैरक में एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी. आरोपित जवान मसुदुल रहमान को छुट्टी पर तब घर जाना था. रहमान ने अपने साथी जवान की रायफल से अपने बैरक में फायरिंग की, इसके बाद उसने पांच जवानों को गोली मार दी.

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019हत्याकांडझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार