लाइव न्यूज़ :

जामिया गोलीबारी: गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है पुलिस

By भाषा | Updated: February 3, 2020 19:53 IST

पुलिस ने कहा कि वाहन पंजीकरण रिकॉर्ड के अनुसार, कैमरे में जिस दोपहिया वाहन का पंजीकरण नम्बर आया है जो अंक 2 के साथ समाप्त होता है, वह एक पुरुष का है, जबकि अंक 4 के साथ समाप्त होने वाला वाहन एक महिला का है।

Open in App
ठळक मुद्देजामिया नगर पुलिस ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने प्राथमिकी दर्ज होने के दौरान उनसे सम्पर्क किया था और कहा था कि उन्होंने वह लाल स्कूटर देखा था जिसका कथित रूप से अपराध में इस्तेमाल हुआ था।पुलिस ने दावा किया है कि कोई भी वाहन का पूरा पंजीकरण नम्बर तस्वीर में नहीं ले पाया।

दिल्ली में जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाने की तीसरी घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस दो आरोपियों तक उनके दो पहिया वाहन के पंजीकरण नम्बर के जरिये पहुंचने का प्रयास कर रही है जिसकी तस्वीर कैमरों में कैद हो गई है। रविवार देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास चल रहे प्रदर्शन के दौरान गोली चलायी थी।

यद्यपि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे स्थल पर मौजूद लोगों में घबराहट पैदा हो गयी। सैकड़ों प्रदर्शनकारी जामिया नगर पुलिस थाने पहुंच गए और वहां सुबह चार बजे तक रहे ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि पुलिस उनकी शिकायत स्वीकार कर ले और कथित आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करे। जामिया के छात्र मोहम्मद हाफिज ने कहा, ‘‘हमेशा की तरह पुलिस कोई शिकायत नहीं ले रही थी और नागरिकों द्वारा पुलिस थाने में दो से तीन घंटे नारेबाजी और पुलिस थाने में अधिकारियों से सम्पर्क किये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।’’

हफीज भी पुलिस थाने में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस लाल रंग के स्कूटर की तस्वीर ली है जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने किया था और उसके आधार पर उसके पंजीकरण नम्बर की पहचान की है। यह पुलिस पर है कि वह जांच करे और यह देखे कि वाहन का मालिक और आरोपी एक ही हैं या अरोपियों ने किसी अन्य का वाहन इस्तेमाल किया।’’

जामिया नगर पुलिस ने यद्यपि इससे इनकार किया कि प्राथमिकी दर्ज करने में कोई देरी हुई। प्रभारी डीसीपी (दक्षिणपूर्व) ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘‘हमने (विश्वविद्यालय परिसर के) गेट नम्बर सात के पास उस स्थल की गहन तलाशी ली जहां गोली चलाने की घटना हुई। हमें वहां कारतूस का कोई खोखा नहीं मिला। इसलिए हम आरोपियों की पहचान और अपराध की पुष्टि के लिए आगे जांच कर रहे हैं। उचित प्रक्रिया के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।’’

जामिया नगर पुलिस ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने प्राथमिकी दर्ज होने के दौरान उनसे सम्पर्क किया था और कहा था कि उन्होंने वह लाल स्कूटर देखा था जिसका कथित रूप से अपराध में इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने दावा किया है कि कोई भी वाहन का पूरा पंजीकरण नम्बर तस्वीर में नहीं ले पाया। जामिया नगर के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ लोगों के अनुसार स्कूटर के नम्बर का आखिरी अंक दो जबकि कुछ के अनुसार चार है। एक ही सीरीज (पंजीकरण) के कई वाहन होते हैं और हम अब पड़ताल कर रहे हैं कि अपराध में इस्तेमाल वाहन का वास्तविक नम्बर क्या है।’’

पुलिस ने कहा कि वाहन पंजीकरण रिकॉर्ड के अनुसार, कैमरे में जिस दोपहिया वाहन का पंजीकरण नम्बर आया है जो अंक 2 के साथ समाप्त होता है, वह एक पुरुष का है, जबकि अंक 4 के साथ समाप्त होने वाला वाहन एक महिला का है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों और कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रिकार्ड की गई घटना के अन्य वीडियो की पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पंजीकरण संख्या 2 या 4 से समाप्त होती है या नहीं। रविवार की इस घटना से पहले दिल्ली निवासी कपिल गुर्जर ने शाहीनबाग में एक फरवरी को प्रदर्शन स्थल पर गोली चलायी थी। उससे चार दिन पहले एक नाबालिग को जामिया विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के लिए पकड़ा गया था।

टॅग्स :जामिया मिल्लिया इस्लामियानागरिकता संशोधन कानूनकैब प्रोटेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दो छात्रों गुटों के बीच झड़प, पुलिस बल तैनात

भारतWaqf Amendment Bill: जामिया यूनिवर्सिटी में बढ़ाई गई सुरक्षा; संसद में वक्फ बिल के पास होने पर लिया गया फैसला

भारतJamia Millia Islamia: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना हुआ महंगा, सभी कोर्सों की फीस 41% बढ़ी

भारतVIDEO: जामिया मिलिया के छात्रों ने CAA विरोधी प्रदर्शन के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया, लगे इस्लामिक और 'आजादी' के नारे

भारतमोहनदास पई ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में गैर-मुस्लिमों के कथित उत्पीड़न की तीखी आलोचना की

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार