नई दिल्ली, 1 जून: हैदराबाद पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक पाकिस्तान नागरिक मोहम्मद उस्मान इकराम को गिरफ्तार किया है। उस्मान इकराम ने भारतीय होने का दावा करके पहले धोखा से स्थानीय महिला से शादी की। फिर वो नेपाल के जरिए भारत में गैर कानूनी तरीके से घुसा था। साथ ही पिछले छह महीने से हैदराबाद में रह रहा है। पुलिस ने एक विज्ञापन के जरिए बताया कि वो गैर कानूनी तरीके से भारत में घुस आया था। अपनी पत्नी और सौतेली बेटी को धमकी देते हुए कहा था कि वह इंटरनेट पर नाबालिग की अश्लील तस्वीरें अपलोड करेगा।
वह हवाई मार्ग से पाकिस्तान से नेपाल में घुस आया था जहां से उसने सड़क मार्ग से अवैध रूप से सीमा पार की और दिल्ली पहुंचा तथा इसके बाद वह हैदराबाद पहुंच गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें