लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 3, 2022 20:50 IST

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में पढ़ाने वाले प्रोफेसर को विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गच्चीबावली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाइलैंड की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि छेड़खानी में असफल रहने के बाद प्रोफेसर ने उसकी पिटाई भी की।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगा विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोपयूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के उग्र विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को किया गिरफ्तार विदेशी छात्रा ने आरोप लगाया कि यौन शोषण में असफल रहने के बाद प्रोफेसर ने की पिटाई

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी में उस समय छात्रों का जबरदस्त विरोध देखने को मिला, जब हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर कथिततौर से अपनी विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा। विवाद में छात्रों के तीव्र विरोध के कारण हैदराबाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और विदेशी छात्रा से छेड़खानी के आरोप में उसने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों के मुताबिक थाईलैंड की रहने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि हिंदी विभाग में उसे पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने बीते शुक्रवार को उसके साथ कथिततौर पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। छात्रा के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। गचीबोवली पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया है कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा का यौन शोषण करने का प्रयाल किया लेकिन जब छात्रा द्वारा प्रोफेसर के बर्ताव का विरोध किया गया तो उन्होंने कथिततौर पर छात्रा की पिटाई भी की।

थाईलैंड की छात्रा ने गच्चीबावली पुलिस को दिये शिकायत में कहा कि प्रोफेसर बीते कुछ महीने से बार-बार इस तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसने इसे इग्नोर किया। इस कारण से प्रोफेसर ने उसे छात्रा की रजमंदी मान ली और उसका यौन शोषण का प्रयास किया लेकिन जब वो अपनी करतूत में असफल रहे तो उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी।

विवाद के संबंध में गच्चीबावली पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेते हुए तथ्यों के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। इस संबंध में छात्रा का कहना है कि घटना शुक्रवार रात की है। यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ प्रोफेसर भी शामिल हुए थे। छात्रा का आरोप है कि हिंदी विभाग के प्रोफेसर ने पार्टी के दौरान अकेले में उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो वो आपे से बाहर हो गये और उसे बुरी तरह से पिटने लगे। शोर-शराबा सुनकर कुछ छात्र और प्रोफेसर मौके पर पहुंचे और उसे प्रोफेसर के चंगुल से बचाया।

वहीं घटना के बाद बेहद गुस्से में छात्रों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात में छात्र संघ नेताओं के माध्यम से यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया था और प्रोफेसर की शिकायत की गई थी लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मुद्दे पर मौन रहा और उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कैंपस के मेन गेट पर प्रोफेसर के खिलाफ धरना दिया। जिसके बाद गच्चीबावली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है।

टॅग्स :हैदराबादतेलंगानाUniversityक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार