लाइव न्यूज़ :

Hardoi Accident: ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2024 18:42 IST

Hardoi Accident: मृतकों की पहचान माधुरी (25), सुनीता (28), सत्यम कुशवाह (12) , आशी (16) , राधा (21) , गौकरण (11) , नीलम (30) व विमलेश (20) के रूप में हुई है, जबकि दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Open in App
ठळक मुद्देमृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने बताया कि आज सुबह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। जादौन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ऑटो में 15 यात्री सवार थे। ऑटो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान माधुरी (25), सुनीता (28), सत्यम कुशवाह (12) , आशी (16) , राधा (21) , गौकरण (11) , नीलम (30) व विमलेश (20) के रूप में हुई है, जबकि दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घायलों में रमेश, संजय, आनंद और किशोर शामिल हैं। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन एसपी ने कहा, "स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि डीसीएम ट्रक ने मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायलों को समय पर और उचित उपचार दिलाना था ताकि जान बचाई जा सके और उसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया जा सके। ऑटो में बड़ी संख्या में सवारियां बैठे होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है जो दुर्घटना के बाद से फरार है।

उन्होंने कहा, "ऑटो हमारे कब्जे में है, लेकिन उसके चालक का अभी पता नहीं चल सका है । जांच के बाद ऑटो चालक के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे "बेहद दुखद और दर्दनाक" बताया। स्वास्थ्य मंत्री पाठक ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा,"सरकार से अनुरोध है कि घायलों के लिए तत्काल मुफ्त इलाज और मृतकों के लिए पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था की जाए।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’’ हरदोई जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम—माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर उस समय हुआ जब एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने पीएमएनआरएफ से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हरदोई में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें