लाइव न्यूज़ :

एक ही बंदूक से हुई थी गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्या: फोरेंसिक रिपोर्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 8, 2018 14:45 IST

77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को धारवाड़ में हत्या कर दी गयी थी। गौरी लंकेश की पाँच सितम्बर 2017 को बेंगलुरु में हत्या की गयी थी।

Open in App
ठळक मुद्दे77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को धारवाड़ में हत्या कर दी गयी थी।गौरी लंकेश की पाँच सितम्बर 2017 को बेंगलुरु में हत्या की गयी थी।पुलिस गौरी लंकेश की हत्या के मुख्य आरोपी केटी नवीन समेत सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कर्नाटक पुलिस के विशेष जाँच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में जमा की गई फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ विद्वान और लेखक एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में एक ही 7.55 एमएम कंट्री गन से हत्या की गयी थी। 77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को धारवाड़ में हत्या कर दी गयी थी। गौरी लंकेश की पाँच सितम्बर 2017 को बेंगलुरु में हत्या की गयी थी। एसआईटी ने गौरी लंकेश हत्या मामले में बेंगलुरु की स्थानीय अदालत में 30 मई को आरोपपत्र दायर किया। 

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि फोरेंसिक रिपोर्ट से इस बता को बल मिलता है कि कलबुर्गी और लंकेश की हत्या के पीछे एक ही समूह का हाथ है। इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गौरी लंकेश की हत्या के स्थान पर मिली गोलियों और खोखों की प्राथमिक फोरेंसिक जांच के बाद दोनों हत्याओं में एक ही बंदूक़ के इस्तेमाल की आशंका जतायी गयी थी।

बीजेपी MLA का वायरल वीडियो, निर्देश देकर बोले-मुस्लिमों नहीं, सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करें

पुलिस गौरी लंकेश की हत्या के मुख्य आरोपी केटी नवीन समेत सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने 30 मई को नवीन कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।  पुलिस के तीन गौरी  लंकेश की हत्या की जगह से मिली थीं। ये तीनों गोलियाँ निशान से चूक गई थीं। गौरी लंकेश के शरीर से चार गोलियाँ मिली थीं जिनके खोखे वहीं पड़े हुए थे।

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नवीन कुमार के अलावा मनोहर गुंडप्पा इडवे (30), सुजीत कुमार उर्फ प्रवीण (37), अमोल काले उर्फ भाईसाब (40) और अमित को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में भेजने की मांग की थी। अदालत ने सभी को 10 दिनों की पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया था।

कर्नाटक: मां-बाप ने कचरे के ढेर में फेंका 'लिटिल कुमारस्वामी', महिला पुलिस ने दूध पिला बचाई जान

एसआईटी ने 650 पन्नों की चार्जशीट दर्ज की। जिसमें नवीन कुमार को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया गया था।  इस चार्जशीट में 131 लोगों के बयान भी शामिल हैं। जिसमें फोरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों समेत आरोपी केटी नवीन और प्रवीण का भी बयान लिया गया। चार्जशीट के मुताबिक आरोपी नवीन, गौरी लंकेश के हत्यारों को पहले से जानता था। इस मामले में अब जल्द से जल्द से अडिशनल चार्जशीट दाखिल की जाएगी। चार्जशीट की मानें तो आरोपी प्रवीन ने गौरी लंकेश के घर की हत्या के पहले रेकी किया करता था। रेकी करने के बाद वह शूटर्स को जानकारी दिया करता था।

बता दें कि पिछले वर्ष 2017 सितंबर माह में वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक  अनुसार, गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई। इस वक्त जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। एसआईटी इस मामले में अतिरिक्त आरोपपत्र भी दायर कर सकती है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

टॅग्स :गौरी लंकेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGauri Lankesh Murder Case: कर्नाटक हाईकोर्ट ने गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी मोहन नायक को दी जमानत

भारतगौरी लंकेश हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी पर केसीओसीए की धाराएं बहाल कीं, हाईकोर्ट का आदेश रद्द किया

विश्वकनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस

भारतपत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी झारखंड से दबोचा गया, पेट्रोल पंप पर रह रहा था पहचान छिपाकर

भारतमानहानि केस: जमानत लेने के बाद राहुल ने कहा, मैं निर्दोष हूं, RSS-BJP से 10 गुना ज्यादा ताकत से लडूंगा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई