पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी झारखंड से दबोचा गया, पेट्रोल पंप पर रह रहा था पहचान छिपाकर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 11:13 PM2020-01-09T23:13:46+5:302020-01-09T23:37:30+5:30

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के एक आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम ऋषिकेश देवडीकर बताया जा रहा है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, एक पेट्रोल पंप पर पहचान छिपाकर रह रहा था, जिसे बेंगलूरु एसआईटी ने छापा मारकर दबोचा।

Journalist Gauri Lankesh Murder Case: One of Accused arrested in Jharkhand hinding at petrol pump | पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी झारखंड से दबोचा गया, पेट्रोल पंप पर रह रहा था पहचान छिपाकर

गौरी लंकेश की फाइल फोटो।

Highlightsआरोपी एक पेट्रोल पंप पर पहचान छिपाकर रह रहा था, जिसे बेंगलूरु एसआईटी ने छापा मारकर दबोचा।गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलूरु में हुई थी।

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के एक आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम ऋषिकेश देवडीकर बताया जा रहा है।

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, आरोपी एक पेट्रोल पंप पर पहचान छिपाकर रह रहा था, जिसे बेंगलूरु एसआईटी ने छापा मारकर दबोचा।

गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलूरु में हुई थी। गौरी लंकेश की उनके घर में हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपियों ने उन पर गोलियां चलाई थीं। 

खबर के मुताबिक, आरोपी जिस पेट्रोल पंप से पकड़ा गया है, वह कतरात के प्रदीप खेमका नाम के व्यवसायी का बताया जा रहा है। 

डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक, एसआईटी गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी को धनबाद से बेंगलूरु लेकर जा रही है। मुख्य जांच अधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश मामले में पकड़ा गया अठारवां संदिग्ध है। 

अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने सबूतों के लिए उसके घर की तलाशी ली है और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जांच में पता चला है कि वह मुख्य रूप से गौरी की हत्या की साजिश में शामिल था।

गौरी लंकेश सांध्य मैगजीन लकेश पत्रिका की संपादक थीं। वह प्रसिद्ध कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थीं। खबरों के मुताबिक, 55 वर्षीय लंकेश को कट्टर हिंदूवादी संगठनों से धमकियां भी मिल रही थीं।

Web Title: Journalist Gauri Lankesh Murder Case: One of Accused arrested in Jharkhand hinding at petrol pump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे