कनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस

By भाषा | Published: September 3, 2021 12:26 AM2021-09-03T00:26:35+5:302021-09-03T00:26:35+5:30

Gauri Lankesh Day will be celebrated on September 5 in a Canadian city | कनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस

कनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की स्मृति में कनाडा के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाने की घोषणा की गई है। गौरी लंकेश की चार साल पहले बेंगलुरु शहर स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ब्रिटिश कोलंबिया में बर्नाबी शहर मेयर माइक हर्ले ने 30 अगस्त को इस आशय के एक घोषणा पर हस्ताक्षर करके उसे मंजूरी प्रदान की। इसमें कहा गया है, ‘‘वह (गौरी लंकेश) एक साहसी भारतीय पत्रकार थीं जो हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए लड़ीं। गौरी लंकेश ने अपने काम के जरिये अपने पाठकों को वैज्ञानिक सोच अपनाने और धार्मिक कट्टरता तथा जाति आधारित भेदभाव को अस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ गौरतलब है कि वामपंथी विचारधारा के प्रति झुकाव रखने वालीं 55 वर्षीय गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gauri Lankesh Day will be celebrated on September 5 in a Canadian city

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे