लाइव न्यूज़ :

फर्रुखाबाद मामले में नया खुलासा, रूस की घटना से प्रेरित होकर सुभाष बाथम ने बच्चों को बनाया था बंधक

By भाषा | Updated: February 1, 2020 20:46 IST

इस बीच, फर्रुखाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सुभाष बाथम के घर में इतना विस्फोटक मौजूद था कि जिससे 50 मीटर के क्षेत्र को तहस-नहस किया जा सकता था।

Open in App
ठळक मुद्देभोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में अंजलि नामक 12 वर्षीय लड़की ने समझदारी दिखायी। फर्रुखाबाद के कसरिया गांव में 30 और 31 जनवरी की रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गये सुभाष बाथम ने वर्ष 2004 में रूस में हुई घटना का गहराई से अध्ययन करने के बाद बेटी के जन्मदिन के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बनाया था।

फर्रुखाबाद में गुरुवार की रात 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे ने वर्ष 2004 में रूस में हुई ऐसी घटना का गहराई से अध्ययन करने के बाद वारदात की साजिश रची थी। कानपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि फर्रुखाबाद के कसरिया गांव में 30 और 31 जनवरी की रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गये सुभाष बाथम ने वर्ष 2004 में रूस में हुई घटना का गहराई से अध्ययन करने के बाद बेटी के जन्मदिन के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बनाया था।

उन्होंने बताया, ‘‘सुभाष ने इसके अलावा पूर्व में अमेरिका में हुई इस तरह की घटनाओं का भी अध्ययन किया था। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन की पड़ताल करने पर पाया गया कि वह काफी दिनों से इस तरह की योजना बना रहा था। वह बम बनाने और तार के माध्यम से उसमें विस्फोट करने की विधि को मोबाइल फोन पर लगातार सर्च और डाउनलोड कर रहा था।’’

अग्रवाल ने बताया, ‘‘सुभाष जिस तरह से मोबाइल फोन पर गतिविधियां कर रहा था, उससे लगता है कि उसने यह योजना अचानक नहीं बनायी थी। वह महीने-दो महीने से इस पर अध्ययन कर रहा था। सुभाष एक मामले में करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से छूटकर आया था और हो सकता है जेल के साथियों की मदद से गोला-बारूद और बंदूक हासिल की हो।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सुभाष के कॉल डिटेल और फोन के लोकेशन के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि वारदात से पहले वह कहां-कहां गया था। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वारदात में उसके साथ उसकी पत्नी रूबी के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति भी शामिल था। हालांकि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।’’

अग्रवाल ने बताया कि सुभाष के घर से 315 बोर की रायफल, एक कट्टा और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा 135 देसी बम, सिलिंडर बम, काफी मात्रा में तार, बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ घर में एक ऐसा शौचालय है जिसे संभवत: एक ही दिन पहले बनाया गया था। इससे लगता है कि सुभाष को उम्मीद थी कि बंधक संकट लंबे समय तक चल सकता है।’’ अग्रवाल ने बताया, ‘‘पुलिस की कोशिश बच्चों की सुरक्षा थी, इसलिए पहले सुभाष और उसकी पत्नी को समझाने की कोशिश की गई जिसपर उन्होंने प्रति बच्चा एक करोड़ रुपये और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की।’’

अग्रवाल ने बताया,‘‘स्थिति इतनी गम्भीर हो गयी कि तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी। हमने मकान का पिछला गेट तोड़ा और सुभाष को पकड़ने के लिये आगे बढ़े। हमें देखकर उसने हथगोला फेंका और एक गोली चलायी जो मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और हथगोले के छर्रे हमारे एसपी और एएसपी को लगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे ही वह अगला फायर करने वाला था, तभी एसओजी के एक सिपाही ने अपनी रायफल से उसे गोली मार दी और सुभाष वहीं पर गिर गया। डॉक्टर को तत्काल बुलाया गया जिसने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

इस बीच, फर्रुखाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सुभाष बाथम के घर में इतना विस्फोटक मौजूद था कि जिससे 50 मीटर के क्षेत्र को तहस-नहस किया जा सकता था। भोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में अंजलि नामक 12 वर्षीय लड़की ने समझदारी दिखायी। उसने सुभाष और उसकी पत्नी रूबी के तहखाने से बाहर आने पर उसका दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सुभाष के धमकाने के बाद भी नहीं खोला। उन्होंने कहा कि इस बच्ची को वीरता पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा।

टॅग्स :फर्रुखाबादउत्तर प्रदेशक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार