लाइव न्यूज़ :

बिहार का फर्जी बाबा बनारस में झाड़-फूंक के नाम कर रहा था ठगी, पुलिस के केस दर्ज करते ही हुआ नौ दो ग्यारह, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 5, 2022 18:34 IST

बिहार से आकर वाराणसी में आकर साधु का चोला पहने एक ठग ने कई लोगों अपने भगवा आवरण से ठगने का काम किया है। इस मामले में जैसे ही वाराणसी के रामनगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ, वो मय साथी मंदिर छोड़कर भाग उठा। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार का फर्जी बाबा बनारस में आकर लोगों से झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का कारोबार कर रहा था ढोंगी बाबा झाड़-फूंक से कैंसर, दिव्यांगता और कथित भूत-प्रेत को भगाने की बात करता थावाराणसी पुलिस ने जैसे ही उसके खिलाफ मुकदमा कायम किया वो मौके से नौ दो ग्यारह हो गया

वाराणसी: बिहार से बनारस में आकर फर्जी झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को बरगलाने और उन्हें ठगने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ढोंगी बाबा दावा करता था कि वो झाड़-फूंक के जरिये कैंसर, दिव्यांगता, बहरापन और कथिततौर पर भूत-प्रेत के मामले में लोगों को राहत दे सकता है लेकिन वाराणसी पुलिस ने जैसे ही उस ढोंग के नाम केस दर्ज किया, वो अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर नौ दो ग्यारह हो गया है। अब वाराणसी की रामनगर पुलिस इस कथित ठग बाबा की बेहद सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक साधु का चोला पहने इस ठग ने कई लोगों अपने भगवा आवरण से ठगने का काम किया है। रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान ने बाकायदा खुद तहरीर देकर इस ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान ने बताया कि कथिततौर पर बिहार का रहने वाला ठग बाबा अपने कुछ सहयोगियों के साथ बीते कई दिनों से पड़ाव के डोमरी गांव में गंगा किनारे लाल बाबा मंदिर में अपना डेरा जमाये हुए था। डोमरी गांव के कुछ संभ्रात नागरिकों से पुलिस को सूचना मिली कि एक बाबा इलाज और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को ठग रहा है।

इस सूचना के बाद सूजाबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान खुद डोमरी गांव पहुंचे और उन्होंने फर्जी बाबा को चेतावनी देते हुए समझाया की गंभीर बीमारियों की ठीक करने के नाम पर लोगों के बीच अफवाह न फैलाएं लेकिन जब बाबा का आचरण नहीं सुधरा और वो पुराने तरीके से लोगों को ठगता रहा तो अंत में खुद चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी सूचना मिलते ही फर्जी बाबा और उसके सहयोगी फौरन डोमरी गांव से भाग खड़े हुए। वाराणसी पुलिस फर्जी बाबा की तलाश में जुट गयी है।

बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई, जिसमें से एक टीम को बिहार के कैमूर जिले के लिए रवाना किया गया है, क्योंकि ये ठग मूलरूप से कैमूर का ही रहने वाला है। सूजाबाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान ने बताया कि आरोपी बाबा बिहार के कैमूर के सिकंदरपुर के रहने वाला है और उसका असली नाम मुकेश नोनिया है। मुकेश नोनिया ऊर्फ ठग बाबा का दावा है कि वह कई बीमारियों को अपने मन्त्र से ठीक कर सकता है। ठग मुकेश नोनिया लोगों को बाकायदा सम्बोधित करते हुए बताता था कि वो कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज भी अपने झाड़-फूंक और टोने-टोटके से कर सकता है। इतना ही नहीं वो इस बात का भी दावा किया करता था कि गूंगेपन, बहरेपन, विकलांगता और भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों को ठीक करने के लिए उसके पास दिव्य मंत्र है।

हालांकि जब पुलिस ने मुकेश नोनिया ऊर्फ ठग बाबा के खिलाफ जैसे ही केस दायर किया, वो अपने सारे झूठे दावों को ठगी की पोटली में बांधकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सूजाबाद के चौकी इंचार्ज मोहम्मद सूफियान ने कहा कि फर्जी ठग को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और वो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

चौकी इंचार्ज मोहम्मद सूफियान ने कहा कि मुकेश नोनिया यानी की ठग बाबा के कारण उनके क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की जान पर बन सकती थी। इसलिए उन्होंने ठग बाबा के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए रामनगर थाने में तहरीर दी। इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर तथाकथित फर्जी बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

टॅग्स :वाराणसीक्राइमउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत