लाइव न्यूज़ :

ईडी ने अर्पिता के एक और ठिकाने पर मारा छापा, पूछताछ में कहा- पैसों वाले कमरों में जाने की अनुमति नहीं थी

By अनिल शर्मा | Updated: July 29, 2022 08:08 IST

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि उन्हें उन कमरों में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, जहां पैसे रखे जाते थे। पार्थ चटर्जी के आदमी आकर उस पैसे को रख जाते थे।

Open in App
ठळक मुद्देपैसोंवाले कमरों में प्रवेश की अनुमति नहीं थीः अर्पिता मुखर्जीपूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे पार्थ चटर्जीगुरुवार अर्पिता के एक अन्य फ्लैट पर भी की गई छापेमारी

कोलकाताः टीएमसी के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी बंगाली अभिनेत्री, मॉडल अर्पिता मुखर्जी के घर से कई कीमती सामानों के अलावा कुल 50 करोड़ बरामद किए गए हैं। ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि उन्हें अपने फ्लैट के कमरों में रखी गई राशि के बारे में पता नहीं था। ईडी ने अर्पिता के दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से लगभग 21 करोड़ रुपये बरामद किए जिसके बाद उन्हें और पार्थ चटर्जी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को एजेंसी ने बेलघरिया में उसके एक अन्य फ्लैट पर छापा मारा जहां से 28 करोड़ रुपए बरामद किए गए।

पैसोंवाले कमरों में प्रवेश की अनुमति नहीं थीः अर्पिता

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि उन्हें उन कमरों में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, जहां पैसे रखे जाते थे। पार्थ चटर्जी के आदमी आकर उस पैसे को रख जाते थे। अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है कि पैसा पार्थ चटर्जी का है। वह और उसके आदमी फ्लैट पर आते थे और पैसे जमा करते थे। पूछताछ में मुखर्जी ने बताया कि वह जानती थी कि पैसे जमा किए जा रहे हैं, लेकिन राशि के बारे में पता नहीं था क्योंकि उसकी पहुंच उन कमरों तक नहीं थी।

पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे पार्थ चटर्जी

बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी ईडी को सही-सही जवाब नहीं दे रहे हैं जबकि अर्पिता पूछताछकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही हैं। अर्पिता ने दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने उनके फ्लैटों को 'मिनी बैंक' के रूप में इस्तेमाल किया। 500 और 2,000 के नोटों के ढेर को गिनने के लिए एजेंसी को विशेष मशीनों में लाना पड़ा और परिवहन के लिए ट्रकों की कमी हो गई। टीएमसी विरोध के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी को बर्खास्त कर दिया।

अर्पिता के तीसरे फ्लैट पर भी की गई छापेमारी

गुरुवार को एजेंसी ने एक अन्य अपार्टमेंट पर छापा मारा, जो अर्पिता मुखर्जी से भी जुड़ा हुआ है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अधिकारियों को इस फ्लैट से कुछ बरामद हुआ है या नहीं। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "यह (चिनार पार्क) अपार्टमेंट अर्पिता मुखर्जी का था और हमें संदेह है कि उनके अन्य फ्लैटों की तरह, यहां भी नकदी जमा हो सकती है। हम पड़ोसियों से बात कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां किस तरह की गतिविधियां की गई हैं।" इस फ्लैट की जानकारी खुद मुखर्जी ने दिया था।

पार्थ को टीएमसी ने किया बर्खास्त

तृणमूल ने गुरुवार को पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा, "जांच जारी रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दोषी साबित होने पर वह वापस आ सकते हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा, सीएम ने फैसला लिया और (पार्थ चटर्जी) मंत्री को हटा दिया गया। मामले की जांच चल रही है। अगर कोई कुछ गलत करता है तो 'उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

टॅग्स :Partha Chatterjeeप्रवर्तन निदेशालयED
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

ज़रा हटके'बदतमीज़ आदमी..गंदे लोग': टीवी एंकर ने TMC पैनलिस्ट को गंदे इशारे करने पर LIVE डिबेट से भगाया | VIDEO

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार