नई दिल्ली: निक्की यादव हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र गहलोत को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र गहलोत पहले भी मर्डर केस में जेल की हवा खा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस साहिल के पिता को ढाबे पर ले कर गई और हत्याकांड से जुड़े कई सबूतों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले 17 फरवरी को पुलिस ने साहिल के पिता वीरेंद्र, दो चचेरे भाइयों आशीष व नवीन और दो दोस्तों अमर व लोकेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया था।
इस बीच पुलिस को साहिल के पिता, चचेरे भाई और दो दोस्तों की भी संलिप्तता का पता चला और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान साहिल के बयान से अलग जवाब मिले। इसी वजह से गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस उन्हें मित्रौ गांव के ढाबे पर ले गई, जहां साहिल ने निक्की की लाश को फ्रिज में रख दिया था।
पहले भी मर्डर केस में गिरफ्तार हो चुका है साहिल का पिता
गौरतलब है कि आरोपी साहिल का पिता वीरेंद्र 25 पहले एक हत्याकांड में दोषी पाया गया था। साल 1997 में एक मर्डर केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और अदालत में मामला चलने के बाद वह दोषी पाया गया था, जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई थी। हालांकि, वीरेंद्र ने कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था।
बता दें कि पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि साहिल के परिवार को निक्की और अपने बेटे के रिश्ते के बारे में सबकुछ पहले से पता था। साल 2020 में निक्की और साहिल ने शादी कर ली थी। तीन साल पहले मंदिर में हुई इस शादी के बारे में साहिल के परिवार को सब मालूम था और उनकी सहमति थी लेकिन निक्की ने अपने परिवार को जब शादी का न्योता दिया तो वह शादी में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि दोनों की जाति अलग होने के कारण निक्की के घरवाले शादी के लिए नहीं माने थे। बता दें कि पुलिस ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन निक्की के शव को साहिल के ढाबे से अपने कब्जे में लिया था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।