Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रहा। ताजा मामला वेलकम इलाके में आज (9 नवंबर) तीन हमलावरों ने नदीम नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों की संख्या तीन थी, जिन्होंने नदीम के घर के पास पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके साथी शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी। तीसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने नदीम से ब्याज पर 10,000 रुपये उधार लिए थे और नदीम ब्याज चुकाने के लिए आरोपी पर दबाव बना रहा था। इसी के चलते तीनों नाबालिगों ने नदीम की हत्या कर दी।
मृतक नदीम जींस बनाने की फैक्ट्री का मालिक था। भागने से पहले वे मृतक का स्कूटर और मोबाइल फोन भी ले गए। मामला दर्ज कर लिया गया है- एफआईआर नंबर-603/24, यू/एस-103(1)/3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को तीन खाली कारतूस, एक विकृत धातु का टुकड़ा, एक जोड़ी चप्पल, खून और एक मोटरसाइकिल मिली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।