Banaras Hindu University bhu: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (डीयू) की सचिव अंजलि ने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आइसा के कार्यकर्ता रोशन से किसी भी तरह से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। रोशन आईआईटी-बीएचयू की एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएचयू के लंका गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।
लेकिन रोशन को वाराणसी पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर रोशन की एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने कहा कि हम सभी संबंधित लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे लंका पुलिस स्टेशन और वाराणसी कमिश्नरेट को कॉल करें। उनसे कहे कि क्या वह यौन उत्पीड़न की पीड़िता के लिए न्याय की मां न करे, मूकदर्शक बने रहे।
क्या है बीएचयू आईआईटी का मामलाबीते बुधवार को बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की थी। छात्रा अपने दोस्त के साथ रात में करीब दो बजे कैंपस में टहल रही थी। इसी बीच बाइक सवार युवक आए दोनों को रोका। आरोप है कि युवकों ने पहले छात्रा के दोस्त को पीटा और उसे साइड में लेकर चले गए। इसके बाद छात्रों के साथ छेड़खानी की। छात्रा ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक प्रोफेसर के निवास पर जाकर मदद की।
इधर सुबह होते ही गुरुवार को कैंपस में सैकड़ों की तदाद में छात्रों ने पढ़ाई का बहिष्यकार करते हुए सुरक्षा और छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त सजा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते बीएचयू का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि, अब प्रदर्शन खत्म हो गया है कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की सात सूत्रीय मांग मान ली है। छात्रों की पहली मांग को पूरा करते हुए आईआईटी के परिसर में अब बाहरी तत्वों की एंट्री पूर्ण रूप से बैन कर दी गई है।