ठळक मुद्देAlmora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्मUttarakhand Bus Accident: 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस, देखें वीडियो
Almora Bus Accident Video: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई बताई जा रही है। बस अनियंत्रित होते ही बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन को तत्काल सूचना दी। घायल यात्रियों को तुरंत निजी वाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पताल पहुँचाया गया। प्रशासन को खबर मिलते ही वहां रामनगर काशीपुर अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों से प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी के जवान पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 यात्रियों की मौत की खबर बताई जा रही है और 19 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।