लाइव न्यूज़ :

2017 के वे मर्डर जिनकी गुत्थी आज भी हैं अनसुलझी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 07:12 IST

इस साल कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने आपसी संबंधों का तार-तार कर दिया।

Open in App

हर साल हमारे देश में कई ऐसे मर्डर केस होते हैं जो अपने पीछे अनसुलझे पहलू छोड़ जाते हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 21 फीसदी क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। इस साल कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने आपसी संबंधों का तार-तार कर दिया। आइए 2017 के उन हत्याकांडों की बात करेंगे जिन्होंने पुलिस प्रशासन को तो नाको चने चबवा दिए। नजर डालते हैं साल के दिल दहला देने वाले कुछ सुलझे-अनसुलझे हत्याकांडों पर-

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेरहमी से बेंगलुरु के उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  गौरी की हत्या के बाद मामले ने जमकर तूल पकड़ा जिसके बाद पत्रकार बिरादरी से लेकर राजनीतिक गलियरों तक इसकी खूब भर्त्सना हुई। गौरी की हत्या की जांच एसआईटी को सौंपी गई जिसने दावा किया कि हत्यारों का पता लगा लिया गया है लेकिन इसे उजागर नहीं किया गया है। फिलहाल मामला अधर में ही अटका है और सभी के लिए ये हत्या अभी भी एक सवाल ही बनी हुई है।

प्रद्युम्न हत्याकांड

इसी साल एक ऐसा हत्याकांड हुआ जिसने पूरे देश की मीडिया के कैमरों की नजरें टिका दीं। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्ष के बच्चे छात्र प्रद्युम्न की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया। हत्या से आए लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केस की जांच सीबीआई के हवाले कर दी थी। 8 सितंबर को रेयान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में  पहले स्कूल के बस कंडक्टर ने इस बात को स्वीकार किया था कि उसने प्रद्युम्न का मर्डर किया था। सीसीटीवी फुटेज में प्रद्युम्न के मर्डर के कुछ देर पहले की बस कंडक्टर को टॉयलेट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। उसने इस बात को स्वीकारा भी। लेकिन बाद में सीबीआई के जांच के बाद खुलासा हुआ कि छात्र की हत्या प्रद्युम्न के स्कूल के ही एक छात्र ने की है। इस छात्र के ऊपर व्यस्कों वाले केस की बात कोर्ट के द्वारा कही गई है, लेकिन अभी भी बात  खुद में उलझी है जब कंटेक्टर को मर्डर की जगह देखा गया था तो छात्र ने कैसे रची साजिश। इस हत्या को लेकर कई सवाल बरकार हैं।

राजसमंद का लव जिहाद कांड

हाल ही में  राजस्थान के राजसमंद में एक युवक ने आपसी रंजिश के मामले को 'लव जिहाद' का नाम देकर एक मुस्लिम व्यक्ति को जिंदा जला दिया। इसके बाद घटना का एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसमें व्यक्ति को जिंदा जलाया जा रहा था। इसकी जांच के बाद खुलासा हुआ कि मामला आपसी रंजिश का था जिसे 'लव जिहाद' का नाम दिया गया था। सोशल मीडिया पर लव जिहाद के नाम पर तीन पन्नों का एक नोट भी लिखा था। बाद में इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की गई। लेकिन अभी भी ये हत्याकांड समझ के परे है कि इस पूरे कांड को किस तरह से मुकाम दिया गया।

तेलंगाना मर्डर मिस्ट्री

इसी नवम्बर में एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सामने आई जिसमें बड़े ही फिल्मी अंदाज में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी के चेहरे पर भी तेजाब डाल दिया। प्रेमी के चेहरे पर तेजाब डालने की पीछे मकसद उसे दुनिया के सामने अपने पति के रूप में पेश करना था। इस कांड सभी को परेशान किया। इस घटना में महिला और उसके प्रेमी की प्लानिंग थी कि मर्डर मिस्ट्री राजेश की प्लास्टिक सर्जरी करा ली जाएगी, जिससे शक की कोई गुंजाइश ही न बचे। लेकिन जल्द ही परिवार से जुड़े मामूली सवालों के जवाब भी नहीं दे पाने के बाद इस राज की पर्दाफाश हुआ। पुलिस के पूछताछ में स्वाति ने जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर

2017 में इसके बाद जिस हत्याकांड से सुर्खियां बटोंरी वो था ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी-2 के 11वें एवेन्यू के जी ब्लॉक के फ्लैट निवासी टाइल्स कारोबारी सौम्य अग्रवाल की बेटी और पत्नी की हत्या। इस डबल मर्डर केस में किसी बाहरी नहीं बल्कि नाबालिक बेटे का हाथ था। घटना के बाद से फरार बेटे को पुलिस ने 8 दिसंबर को बनारस से गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसने जुर्म को कबूला था। अभी भी पुलिस बात को पूरी तरह से नहीं मानी है कि बेटे ने अकेले इतने भयाभय तरीके से अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतारा। पुलिस अभी भी इसकी जांच कर रही है।

टॅग्स :हत्याकांडइयर एंडर 20172017 मर्डर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट25 वर्षीय प्रेमिका सोनू की गोली मारकर हत्या, इस बात से नाराज था प्रेमी कृष्णा

क्राइम अलर्टतुम सिर्फ मेरी हो?, माता-पिता ने शादी कहीं और की तय, प्रेमी शोहेल मिया ने प्रेमिका जन्नत अख्तर की गोली मारी और खुद को उड़ाया

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार