लाइव न्यूज़ :

Stock Market: शेयर बाजार धड़ाम, 7 दिन में डूबे 10.42 लाख करोड़, क्रूड 83.41 डॉलर प्रति बैरल, जानें रुपया, सोना और चांदी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2023 7:08 PM

Stock Market: वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले पांच माह में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है।

Open in App
ठळक मुद्देशेयरों में बिकवाली और विदेशी पूंजी की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.69 प्रतिशत गिरा। स्मॉलकैप में 1.28 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सात दिनों से जारी गिरावट के बीच निवेशकों की पूंजी 10.42 लाख करोड़ रुपये घट गई है। इस दौरान बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स भी 2,000 अंक से भी ज्यादा गिर चुका है। सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 59,288.35 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार सातवां कारोबारी दिन रहा।

यह पिछले पांच महीनों में गिरावट का सबसे लंबा दौर है। शेयर बाजार में गिरावट का मौजूदा दौर शुरू होने के बाद से अब तक सेंसेक्स में 2,031.16 अंक यानी 3.31 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 10,42,790.03 करोड़ रुपये गिरकर 2,57,88,195.57 करोड़ रुपये रह गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेत और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक संकेतक निवेशकों को इक्विटी बाजार में हिस्सेदारी कम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की निकासी भी बाजार में मंदड़ियों को हावी होने का मौका दे रही है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "नीतिगत ब्याज दर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की आशंका गहराने और भू-राजनीतिक तनाव जैसी प्रतिकूल स्थितियां भी कारोबारी धारणा को कमजोर कर रही हैं।" बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 526.29 अंक तक गिरकर 58,937.64 अंक पर भी आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 73.10 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,392.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का यह लगातार सातवां दिन रहा।

इस तरह दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार सात दिन की गिरावट के सितंबर, 2022 के दौर की बराबरी हो गई। बीते सात कारोबारी दिन में सेंसेक्स 2,031 अंक यानी 3.4 प्रतिशत गिर चुका है जबकि निफ्टी में 643 अंक यानी 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 17 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील, इन्फोसिस, टीसीएस, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

दूसरी तरफ पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई में बढ़त दर्ज की गई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका में आए निजी उपभोग व्यय के आंकड़ों से ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की आशंका बढ़ी है। इसका असर घरेलू बाजारों में भी मंदड़ियों के सक्रिय होने से पड़ा।’’

यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत चढ़कर 83.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी है। बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,470.34 करोड़ मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

दिसंबर तिमाही में कंपनियों का मार्जिन घटकर 16.3 प्रतिशत पर:  इक्रा

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि भारतीय कंपनियों का परिचालन लाभ मार्जिन दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.37 प्रतिशत घटकर 16.3 प्रतिशत पर आ गया। इक्रा रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ने और बढ़ती ऊर्जा लागत से कंपनियों के लाभ मार्जिन पर असर पड़ा है।

हालांकि, सितंबर तिमाही की तुलना में इन कंपनियों का परिचालन लाभ मार्जिन 1.80 प्रतिशत बढ़ा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निकट अवधि में कीमतें बढ़ने और उत्पादन लागत में कमी आने से कंपनियों के मार्जिन में सुधार आ सकता है लेकिन भू-राजनीतिक तनाव, मंदी से जुड़ी चिंताओं और विदेशी मुद्रा की उठापटक से जोखिम बना रहेगा।

इक्रा के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में वित्तीय क्षेत्र से इतर कंपनियों का राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा, जो कि उम्मीद के अनुरूप ही था। इनमें होटल, तेल एवं गैस, वाहन, एयरलाइन और बिजली क्षेत्र की कंपनियों ने बाजी मारी। रेटिंग एजेंसी की क्षेत्र प्रमुख श्रुति थॉमस ने कहा, ‘‘कंपनियों की स्थिति ऊर्जा लागत, विकसित बाजारों में मंदी से दबाव और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के असर जैसे बिंदुओं पर निर्भर करेगी।’’

सोना 185 रुपये टूटा, चांदी 798 रुपये फिसली

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 798 रुपये लुढ़ककर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 185 रुपये नुकसान के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘हाल में उच्च मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखे जाने की संभावनाओं के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में दो माह के अपने सबसे निचले स्तर तक चली गईं।’’

रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण रुपये में गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.87 पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.82 के उच्चस्तर और 82.94 के निम्न स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक मामूली गिरावट के साथ 105.15 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत बढ़कर 83.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंक की गिरावट के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,470.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीभारतीय रुपयागोल्ड मेडलचांदी के भावSilver Rate
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold and Silver Price Today: सोना 50 रुपये टूटा, चांदी में 400 रुपये की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

कारोबारKarnataka Government DA: लाखों कर्मचारी को तोहफा, महंगाई भत्ता 38.75 से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत किया, हर साल 1,792.71 करोड़ रुपये का बोझ

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त

कारोबारGold Price Today, 12 March 2024: आसमान छूने लगा सोना, जानें आज का सोने का भाव, 10 ग्राम गोल्ड का रेट

कारोबारTop 5 Share Today: फोर्टिस, ICICI में निवेश कर रुपए बनाने का बेहतरीन मौका, लेकिन टुडे ट्रेंड पर रखनी होगी नजर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारJet Airways: बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज फिर से उड़ने को तैयार, जालान कालरॉक समूह को हस्तांतरित करने को मंजूरी, एनसीएलटी ने दिया फैसला

कारोबारGROSS DOMESTIC PRODUCT: अब भारत होगा उच्च मध्यम आय वाला देश, 3.6 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

कारोबारMutual Funds: 50 लाख करोड़ रुपये, महिला निवेशकों की हिस्सेदारी में बंफर इजाफा, सबसे आगे गोवा, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

कारोबारShare Market: बाजार में मामूली गिरावट, NSE निफ्टी 22,332.65 पर हुआ आउट, BSE 73,502.64 पर टूटा

कारोबारसंकटग्रस्त एडटेक कंपनी BYJU'S ने सभी कर्मियों को घर से काम करने के लिए किया अनिवार्य