Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त

By संदीप दाहिमा | Published: March 12, 2024 11:35 AM2024-03-12T11:35:33+5:302024-03-12T11:35:33+5:30

Next

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांको में तेजी रही।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.38 अंक चढ़कर 73,879.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 85.55 अंक बढ़कर 22,418.20 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर आईटीसी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,212.76 करोड़ रुपये शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 82.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।