Top 5 Share Today: फोर्टिस, ICICI में निवेश कर रुपए बनाने का बेहतरीन मौका, लेकिन टुडे ट्रेंड पर रखनी होगी नजर

By आकाश चौरसिया | Published: March 12, 2024 10:48 AM2024-03-12T10:48:43+5:302024-03-12T11:00:03+5:30

आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं।

Top 5 Share Today To make money invest in Fortis Jio Finance ICICI but keep an eye on today trend | Top 5 Share Today: फोर्टिस, ICICI में निवेश कर रुपए बनाने का बेहतरीन मौका, लेकिन टुडे ट्रेंड पर रखनी होगी नजर

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में अगर इनमें वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौकाक्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार हैऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं

Top 5 Share Today: मार्केट में आप अगर इनमें वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

ICICI
सबसे पहले इस फेहरिस्त में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लिमिटेड शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से सुप्रिया लाइफसाइंस के एक शेयर को आप 600 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 582 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 618 रुपये और दूसरा टारगेट 635 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 600.30 रुपए रह सकता है। आज बैंक को लेकर नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। यहां पर मार्केट में तेजी और या फिर गिरावट संभव हो सकती है, इसलिए माना जा रहा है यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।

जियो फाइनेंस
इस क्रम में दूसरा स्टॉक सेल शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में एक शेयर को 356 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 342 रुपए है, पहला टारगेट 370 रुपए और दूसरा टारगेट 385 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 355.65 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं। वॉल्यूम में उछाल का मतलब है कि स्टॉक में कारोबार की मात्रा में अचानक वृद्धि।

अपोलो हॉस्पिटल
इसके बाद ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 6205 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 6080 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 6330 रुपये और 6450 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 6204.70 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। पुलबैक किसी परिसंपत्ति की समग्र प्रवृत्ति में एक अस्थायी ठहराव या गिरावट है। हालांकि, पुलबैक को उलटफेर के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए, जो प्रचलित प्रवृत्ति के खिलाफ एक अधिक स्थायी कदम है।

इंडिगो
इंडिगो में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 3219 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 3123 रुपये, पहला टारगेट 3315 रुपये और दूसरा टारगेट 3400 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3218.55 है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत प्रतिरोध क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत प्रतिरोध क्षेत्र से ऊपर चली जाती है या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। ब्रेकआउट्स कीमत के ब्रेकआउट दिशा में रुझान शुरू करने की क्षमता का संकेत देते है।

फोर्टिस
वहीं, टाटा केमिकल्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 413 रुपये, स्टॉपलॉस 392 रुपये, पहला टारगेट 435 रुपये और दूसरा टारगेट 455 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 412.70 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। कार्ड पुनर्प्राप्ति बुलेटिन उन क्रेडिट कार्डों के नाम और नंबरों को सूचीबद्ध करता है जिनके बारे में माना जाता है कि वे चोरी, नकली, अपराधी या अन्यथा छेड़छाड़ किए गए हैं।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,250 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,170 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,470 और दूसरा रेसिसटेंस 22,600 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,090 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,850 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,700 और दूसरा रेसिसटेंस 48,000 रहगेा।

इनके अलावा इंट्राडे फिन निफ्टी लेवल की बात करें तो पहला सपोर्ट लेवल 20,800 है और दूसरा सपोर्ट लेवल 20,720, दूसरी ओर रेसिसटेंस में पहला 20,980 और दूसरा रेसिसटेंस लेवल 21,100 पर आता है।

Web Title: Top 5 Share Today To make money invest in Fortis Jio Finance ICICI but keep an eye on today trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे