Gold and Silver Price Today: सोना 50 रुपये टूटा, चांदी में 400 रुपये की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2024 07:03 PM2024-03-12T19:03:44+5:302024-03-12T19:05:10+5:30

Gold Price: सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Gold and Silver Price Today 12 March 2024 Gold Rate in Delhi Ncr | Gold and Silver Price Today: सोना 50 रुपये टूटा, चांदी में 400 रुपये की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

Gold and Silver Price Today: सोना 50 रुपये टूटा, चांदी में 400 रुपये की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

HighlightsGold Price Today: आज का सोने का भाव क्या हैGold Rate: सोना हुआ सस्ता, 24 कैरट गोल्ड रेट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपये की मजबूती के साथ 75,900 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,177 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर की गिरावट है। चांदी मामूली तेजी के साथ 24.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट आई क्योंकि व्यापारियों ने महत्वपूर्ण अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों से पहले अपने सौदे कम किये।’’ रुपया एक संकीर्ण दायरे में रहा और मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के हाल के निचले स्तर से उबरने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

Web Title: Gold and Silver Price Today 12 March 2024 Gold Rate in Delhi Ncr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे