Share Market: बाजार में मामूली गिरावट, NSE निफ्टी 22,332.65 पर हुआ आउट, BSE 73,502.64 पर टूटा

By आकाश चौरसिया | Published: March 11, 2024 04:18 PM2024-03-11T16:18:31+5:302024-03-11T17:14:34+5:30

Share Market: सोमवार को शेयर मार्केट का हाल ज्यादा ठीक नहीं रहा, इसके कारण बीएसई सेंसेक्स 73,502.64 पर बंद हुआ। खबरों की मानें तो यह 0.83 फीसद यानी करीब 616.75 प्वाइंट्स पर टूटा।

Share Market Slight decline NSE Nifty fell at 22,332.65 and BSE at 73,502.64 | Share Market: बाजार में मामूली गिरावट, NSE निफ्टी 22,332.65 पर हुआ आउट, BSE 73,502.64 पर टूटा

फाइल फोटो

Highlightsसोमवार को शेयर मार्केट का हाल ज्यादा ठीक नहीं रहाइसके कारण बीएसई सेंसेक्स 73,502.64 पर बंद हुआखबरों की मानें तो यह 0.83 फीसद यानी करीब 616.75 प्वाइंट्स पर टूटा

Share Market: सोमवार को शेयर मार्केट का हाल ज्यादा ठीक नहीं रहा, इसके कारण बीएसई सेंसेक्स 73,502.64 पर बंद हुआ। खबरों की मानें तो यह 0.83 फीसद यानी करीब 616.75 प्वाइंट्स पर टूटा। इसके अलावा एनएसई निफ्टी में भी 160.90 अंकों यानी 0.72 फीसद की गिरावट रही और इसकी परफॉर्मेंस मंद होने के कारण यह 22,332.65 पर बंद हो गया।  

बीएसई सेंसेक्स में नेस्ले, टीसीएस, एशियन पैंट्स ये सभी ज्यादा मुनाफा बनाने वाली कंपनी बनी। जबकि, रिलायंस, टाटा मोटर्स और इंफोसिस का दर्द बढ़ा, क्योंकि इन्हें आज बाजार में नुकसान हुआ। दूसरी तरफ निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले और सिपला बड़ी और अच्छी परफॉर्मेंस करने वाली कंपनी बनकर सामने आई। वहीं, बाजार में पॉवर ग्रिड, बजाज ऑटो और टाटा स्टील भी धड़ाम हो गए।

महाशिवरात्रि की छुट्टी सहित लंबी अवधि के बाद, भारतीय बाजार में बड़ी कंपनियों के शेयर सोमवार को लाल निशान में खुले, सेंसेक्स 27.64 अंकों की गिरावट के साथ 74,091.75 पर, इस बीच निफ्टी 9.65 अंकों की बढ़त के साथ 22,503.20 पर शुरु हुआ था।

सुबह के सत्र में निफ्टी बैंक भी 81.10 अंकों की गिरावट के साथ 47,754.70 पर कारोबार कर रहा था। कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटों में, सेंसेक्स पैक से, अल्ट्रा टेक, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व सुबह के सत्र में प्रमुख लाभ में रहे, जबकि कोटक, एसबीआई और एनटीपीसी पिछड़ गए।

Web Title: Share Market Slight decline NSE Nifty fell at 22,332.65 and BSE at 73,502.64

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे