नई दिल्ली: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी किश्त सोमवार यानी 12 फरवरी से 16 फरवरी के लिए खोलने जा रही है। इस बार की किश्त के लिए प्रति ग्राम सोने की कीमत 6,263 रुपए रखी गई है, जो कि दिसंबर, 2023 में प्रति ग्राम 6,199 रुपए थी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पूरी तरह से सरकारी प्रतिभूती है, जिसका नियंत्रण आरबीआई करता है। इनकी कीमत प्रति ग्राम के हिसाब से तय होती है। इस तरह के सोना तब चर्चा में आया जब यह भौतिक रूप से इस्तेमाल हो रहे सोने का विकल्प बन गया। इस तरह का सोने का बॉन्ड भौतिक सोने और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसमें निवेशकों को कर छूट भी दी जा रही है। इसलिए यह लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की अंतिम किश्त 2023-24 की सीरीज तृतीय है, इसके लिए सब्सक्रिप्शन की अवधि 18 दिसंबर को खुली और 22 दिसंबर, 2023 को बंद हो गई थी। इससे पहले दो और किश्तें जून 2023 और सितंबर 2023 जारी की गई थीं। एसजीबी की मैच्योर होने की अवधि 8 साल की है और निवेशक चाहे तो इसे 5 साल पूरे होने पर भी निकाल सकते हैं।
इस धारा के तहत SGB होती है नियंत्रित आईटी एक्ट, 1961 के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आता है। यदि कोई व्यक्ति एसजीबी को पूरी प्रक्रिया और समय के साथ निकालता है तो उसे कर से छूट मिलती है। यदि लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो इसपर कर से छूट मिलती ही है, साथ ही इसे चाहे तो दूसरे व्यक्ति को भी सौंपा जा सकता है।
ऑनलाइन भुगतान पर प्रति ग्राम मिलती है ये सुविधाइसके अतिरिक्त जो निवेशक ऑनलाइन सदस्यता लेते हैं और डिजिटल भुगतान विधियों का उपयोग करते हैं, उन्हें निर्गम मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट पर एसजीबी प्राप्त होगा
इसके साथ एक बात ध्यान रखने वाली ये है कि यदि निवेशक अपने एसजीबी को द्वितीयक यानी दूसरी बार जारी शेयर खरीदने वाले को बेचते हैं तो उनको जितना मुनाफा होता है, उस पर चालू मार्केट रेट के हिसाब से कर देना होता है।
ब्याज दर का क्या है पैमाना.. एसजीबी के दो कैटेगरी में आप रिटर्न कमा सकते हैं। पहले तो वो जब आपके बॉन्ड की परिपक्वता पूरी होती है, दूसरी अर्ध वार्षिक इंटरेस्ट कमाई के जरिए होता है। निवेशकों को 2.5 फीसदी का फिक्स्ड ब्याज हर साल मिलती है, जो उन्हें साल में दो बार उनके निवेश के ऊपर मिलता है। इसके परिणामस्वरूप प्रत्येक भुगतान के लिए 1.25% की प्रभावी ब्याज दर होती है, और राशि निवेशक के आयकर दायरे के आधार पर कराधान के अधीन होती है।
एसजीबी को इस तरह से खरीद सकते हैंएसजीबी खरीदने के लिए आप कई तरीके चुन सकते हैं। एसजीबी को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसई) के माध्यम से बेचा जाएगा। इसके लिए किसी सेबी अधिकृत एजेंट या ब्रोकर से भी संपर्क आप कर सकते हैं।