लाइव न्यूज़ :

बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 375 अंक चढ़ा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 18:09 IST

Open in App

मुंबई, 22 अप्रैल दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 375 अंक उछलकर बंद हुआ। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच निवेशकों ने बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली की, जिससे बाजार को मजबूती मिली।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुख के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में 501 अंक लुढ़क गया था। इस नुकसान से उबरते हुए सेंसेक्स अंत में 374.87 अंक की बढ़त के साथ 48,080.67 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 14,406.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें 3.60 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ टाइटन, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट आदि में 2.75 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गयी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामले तथा कई राज्यों द्वारा इसकी रोकथाम के लिये लगाये गयी पाबंदियों से निकट भविष्य में बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इससे कंपनियों की आय में सुधार को लेकर जोखिम उत्पन्न हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपूर्ति में बाधा और दूरदराज के क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के मामले में बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। हमारा मानना है कि बाजार में तबतक उतार-चढ़ाव रह सकता है, जबतक कोविड-19 मामला सुधरता नहीं है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी है।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, सोल और तोक्यो लाभ में रहे जबकि शंघाई बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 74.94 पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

क्राइम अलर्टमध्य प्रदेश: 3 कैदियों ने तोड़ी जेल, जेल में लगे 8 में से 4 सीसी टीवी कैमरा बंद, चाबी देने वाला गेट प्रहरी निलंबित

क्राइम अलर्ट10 साल पहले शादी, 2 बच्चे, पत्नी के चरित्र पर शक और पति ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, बच्चों के साथ फरार

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारआधार-पैन लिंकिंग 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य, आखिरी मिनट की गाइड के साथ जानें यह क्यों ज़रूरी है

कारोबारSilver Price Today: चांदी की कीमत 8,951 रुपये बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किग्रा, टूटे सभी रिकॉर्ड

कारोबारवैश्विक बाजारों की उथल-पुथल के बीच Zest AMC का दमदार प्रदर्शन, 2024 में 72.4% ऑडिटेड रिटर्न के साथ?

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12?, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 2 लाख करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से मुंबई तक, जानें आज 26 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव