लाइव न्यूज़ :

GDP forecast: फिच ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 6% से बढ़ाकर किया 6.3 प्रतिशत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2023 2:55 PM

जनवरी-मार्च की तिमाही में वृद्धि दर बेहतर रहने के मद्देनजर रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि के अनुमान को बढ़ाया है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछली तिमाही में वृद्धि दर बेहतर रहने की वजह से रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी वृद्धि का लगाया अनुमानइससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थीरेटिंग एजेंसी ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था व्यापक रूप से मजबूत है

नई दिल्ली: फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले फिच ने भारत की वृद्धि दर छह प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। जनवरी-मार्च की तिमाही में वृद्धि दर बेहतर रहने के मद्देनजर रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि के अनुमान को बढ़ाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी। 

वहीं 2021-22 में देश की अर्थव्यवस्था 9.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। रेटिंग एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था व्यापक रूप से मजबूत है। 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में यह सालाना आधार 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। हाल के महीनों में वाहन बिक्री के आंकड़े बेहतर रहे हैं। इसके अलावा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सर्वे और ऋण की वृद्धि भी मजबूत रही है। इसके चलते चालू वित्त वर्ष के लिए हमने वृद्धि दर के अनुमान को 0.3 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है।’’ 

इससे पहले फिच ने मार्च में ऊंची मुद्रास्फीति और ब्याज दरें अधिक रहने तथा कमजोर वैश्विक मांग के मद्देनजर 2023-24 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 6.2 से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया था। फिच ने कहा कि 2024-25 और 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मुद्रास्फीति नीचे आई है और घरेलू अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है। जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से अधिक रही है। इसके अलावा दो तिमाहियों की गिरावट के बाद विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति भी सुधरी है। फिच ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ऊंची बैंक ऋण वृद्धि और बुनियादी ढांचा खर्च से भी समर्थन मिलेगा। 

रेटिंग एजेंसी का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मई, 2022 से रेपो दर में की गई ढाई प्रतिशत की वृद्धि का अभी पूरा असर देखने को नहीं मिला है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘2022 में मुद्रास्फीति में तेज बढ़ोतरी की वजह से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति कम हुई थी और महामारी के दौरान परिवारों का बजट भी घटा था।’’ 

रिजर्व बैंक ने इस साल की शुरुआत से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा है। वहीं मुख्य मुद्रास्फति भी 7.8 प्रतिशत के उच्चस्तर से मई में 4.3 प्रतिशत पर आ गई है। यह रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर के दायरे में है। रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घटबढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। 

मई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी सात साल के निचले स्तर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है। फिच ने कहा कि वृद्धि के और नीचे आने और मुद्रास्फीतिक दबाव कम होने से हमारा अनुमान है कि केंद्रीय बैंक अभी कुछ समय तक नीतिगत दर में बदलाव नहीं करेगा। हालांकि, इससे पहले फिच ने कहा था कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर को एक बार और बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत करेगा। 

(कॉपी एजेंसी भाषा)

टॅग्स :सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)भारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)इंडियन मार्केट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकेतन गोरानिया का ब्लॉग : शेयर बाजार में इस समय सावधान रहने की जरूरत

कारोबारRules Change From 1 June 2024: आज से बदलाव, आपकी जेब पर भारी, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक, जानिए 6 उलटफेर

कारोबारSBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

कारोबारSBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

कारोबारRBI ने ब्रिटेन से भारत ट्रांसफर किया 100 टन सोना, जानें क्या है इसका मतलब?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारएग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट पर सबकी नजर, क्या होगा मुनाफा.. जानिए मार्केट का पूरा ट्रेंड

कारोबारफ्लाइट 30 घंटे लेट होने पर एयर इंडिया ने मांगी माफी, यात्रियों को ऑफर किया 350 USD ट्रैवल वाउचर

कारोबारTata Steel British operations: 2500 नौकरियां खत्म, टाटा स्टील के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे श्रमिक संगठन, जानें सीईओ नरेंद्रन ने क्या कहा...

कारोबारGeneral Election Result 2024: 4 जून को क्या होगा!, बाजार में हलचल तेज, शेयरों से 25586 करोड़ रुपये की भारी निकासी

कारोबारKatra tobacco consumption ban: आप कटरा जा रहे तो हो जाएं सावधान, अपने पास सिगरेट और तंबाकू रखे तो बुरे फंसेगे, जानें कारण