लाइव न्यूज़ :

फिच ने भारत की रेटिंग बीबीबी- बरकरार रखी; कहा, महामारी से आर्थिक हालात सुधरने में होगी देरी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:35 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को भारत के लिये नकारात्मक परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ रेटिंग बरकरार रखी। उसने यह भी कहा कि कोरोना वायरस मामलों में तेजी से आर्थिक हालात सुधरने में देरी हो सकती है लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के विकास का पहिया पटरी से उतरेगा नहीं।

यह रेटिंग रखते हुए एजेंसी का कहना है कि मध्यावधि में भारत की वृद्धि मजबूत रहने की संभावना है और अपने अच्छे खासे विदेशी मुद्रा भंडार की बदौत देश में बाहरी क्षटके सहने की शक्ति है पर सरकार पर कर्ज का बोझ ऊंचा है, बैंकों की हालत ठीक नहीं है तथा कुछ बुनियादी समस्याएं बरकार हैं।

फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 12.8 प्रतिशत और 2022-23 में नरम होकर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। वित्त वर्ष 2020-21 में वृद्धि दर में 7.5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है।

फिच ने पिछले साल जून में भारत के लिये परिदृश्य को संशोधित कर ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया था। इसके लिये उसने कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के वृद्धि परिदृश्य के कमजोर होने तथा उच्च सार्वजनिक कर्ज बोझ से संबद्ध चुनौतियों का हवाला दिया था।

भारत को ‘बीबीबी-’ रेटिंग अगस्त 2006 से मिली हुई है। हालांकि परिदृश्य स्थिर और नकारात्मक के बीच घूमता रहा है।

फिच ने बृहस्पतिवार को ‘बीबीबी-’ रेटिंग देते हुए नकारात्मक परिदृश्य को बरकरार रखा। यह सरकार के कर्ज को लेकर लंबे समय तक अनिश्चिता बने रहने की स्थिति दर्शाता है।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, ‘‘भारत की रेटिंग का यह स्तर देश के मध्यम अवधि में सशक्त वृद्धि की संभावनाओं और ठोस विदेशी मुद्रा भंडार से बाह्य झटकों को सहने की शिक्त तथा उच्च सार्वजनिक कर्ज, कमजोर वित्तीय क्षेत्र एवं कुछ संरचनात्मक कारको की कमी के बीच संतुलित है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘नकारात्मक परिदृश्य, महामारी के झटकों के कारण सीमित राजकोषीय गुंजाइश की पिछली स्थिति से भारत के सार्वजनिक वित्त की स्थिति में गिरावट के मद्देनजर कर्ज वृद्धि को लेकर लंबे समय तक अनिश्चिता बने रहने की स्थिति को प्रतिबिंबित करता है।’’

राजकोषीय घाटे में वृद्धि तथा सरकार की उसमें धीरे-धीरे कमी लाने की योजना भारत के ऊपर कर्ज अनुपात को स्थिर करने और उसे नीचे लाने को लेकर मध्यम अवधि में जीडीपी वृद्धि के उच्च स्तर पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी निर्धारित करती है।

फिच ने कहा कि हालांकि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से 2021-22 के परिदृश्य के कमजोर होने का जोखिम है। ‘‘संक्रमण के मामलों में मौजूदा तेजी से पुनरूद्धार में देरी हो सकती है लेकिन अर्थव्यवस्था के विकास का पहिया पटरी से उतरने की आशंका नहीं है।’’

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में मजबूत पुनरूद्धार तथा मौजूदा नीतिगत समर्थन से हमें विकास का पहिया घूमते रहने की उम्मीद है।

उसने कहा, ‘‘महामारी संबंधित पाबंदियां स्थानीय स्तर पर सीमित रहेंगी और यह 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से कम कड़ी होगी। साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेViral Video: बैटिंग नहीं मिली तो आंध्र प्रदेश के युवक ने गुस्से में ट्रैक्टर से जोत दिया पूरा ग्राउंड

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप

कारोबारSilver Price Today: चांदी की कीमत 8,951 रुपये बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किग्रा, टूटे सभी रिकॉर्ड

क्राइम अलर्टलुधियाना में काम करता था अर्जुन, लोगों ने कहा- तेरी पत्नी खुशबू का संबंध किसी और मर्द के साथ?, सोते समय गला घोंटकर हत्या और घर के पीछे 6 फुट गहरा गड्ढा खोदा और शव दफनाया

पूजा पाठPurnima Date List 2026: नए साल में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, देखें नए साल में पूर्णिमा तिथि लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारवैश्विक बाजारों की उथल-पुथल के बीच Zest AMC का दमदार प्रदर्शन, 2024 में 72.4% ऑडिटेड रिटर्न के साथ?

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12?, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 2 लाख करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से मुंबई तक, जानें आज 26 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

कारोबारएफटीएः मुक्त व्यापार समझौतों की ओर बढ़ता भारत

कारोबारअब फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर सिर्फ कटेंगे 99 रुपये, जानिए नए नियम के बारे में