लाइव न्यूज़ :

सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के बाद ही हो सकेगा कफ सिरप का निर्यात, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल के कारण केंद्र ने लिया फैसला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 23, 2023 11:11 IST

इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, "खांसी की दवाई के निर्यात को 1 जून, 2023 से प्रभावी निर्यात नमूनों के परीक्षण और किसी भी प्रयोगशाला द्वारा जारी किए गए विश्लेषण के प्रमाण पत्र के बाद ही निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।"

Open in App
ठळक मुद्देकफ सीरप निर्यातकों के लिए केंद्र सरकार ने नई गाईडलाइन जारी की1 जून से निर्दिष्ट सरकारी प्रयोगशालाओं में अपने उत्पादों का परीक्षण करना होगानिर्दिष्ट सरकारी प्रयोगशालाओं से प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही किया जा सकेगा निर्यात

नई दिल्ली: कफ सिरप निर्यातकों को अपना उत्पाद देश के  बाहर बेचने के लिए आउटबाउंड शिपमेंट की अनुमति प्राप्त करने से पहले अब एक खास प्रक्रिया से गुजरना होगा। कफ सिरप निर्यातकों को 1 जून से निर्दिष्ट सरकारी प्रयोगशालाओं में अपने उत्पादों का परीक्षण करना होगा। भारतीय फर्मों द्वारा निर्यात किए जाने वाले कफ सिरप के लिए विश्व स्तर पर गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को उठाए जाने के बाद यह निर्देश आया है।

इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, "खांसी की दवाई के निर्यात को 1 जून, 2023 से प्रभावी निर्यात नमूनों के परीक्षण और किसी भी प्रयोगशाला द्वारा जारी किए गए विश्लेषण के प्रमाण पत्र के बाद ही निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।"

केंद्र सरकार की निर्दिष्ट प्रयोगशालाओं में भारतीय फार्माकोपिया आयोग, क्षेत्रीय दवा परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल-चंडीगढ़), केंद्रीय दवा प्रयोगशाला (सीडीएल-कोलकाता), केंद्रीय दवा परीक्षण प्रयोगशाला (सीडीटीएल-चेन्नई हैदराबाद, मुंबई), आरडीटीएल (गुवाहाटी) और एनएबीएल शामिल हैं। इसके अलावा  राज्य सरकारों की मान्यता प्राप्त दवा परीक्षण प्रयोगशालाएँ भी प्रमाण पत्र दे सकती हैं।

भारत से निर्यात किए जाने वाले विभिन्न फार्मास्युटिकल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर फिर से जोर देने के लिए, केंद्र सरकार ने निर्यात किए जा रहे कफ सिरप फॉर्मूलेशन की पूर्व-गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत में बनने वाले खांसी के सिरप की गुणवत्ता को लेकर उंगली उठी है। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खांसी की दवा पीने से उसके देश में 18 बच्चों की मौत हो गई। 

मैरियन बायोटेक के डॉक -1 मैक्स के लेकर ये आरोप लगाए गए थे जिसके बाद इस सिरप का निर्माण बंद कर दिया गया था। बाद में उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया।  दवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे। कफ सिरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई थी।

टॅग्स :भारतMedicines and HealthcareHealth Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?